Ignis Radiance Edition: Maruti Suzuki ने इंडिया में हुंडई की i20 जैसी कारों को टक्कर देने के लिए अपनी 2024 की लेटेस्ट कार Ignis Radiance Edition को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत भी Maruti Suzuki ने एक मिडिल क्लास फैमिली के बजट में हैं। दूसरी ओर इसमें आपकों बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।
Ignis Radiance Edition Features
Ignis Radiance Edition में आपकों LED टेल लाइट्स LED हेड लाइट्स, स्मार्ट इंफोनमेंट सिस्टम, 9.0 इंच का टच स्क्रीन, ड्राइवर समेत 5 लोगों को आराम से बैठने की जगह, इस कार में आपकों 275 लीटर का बूट स्पेस, 34 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। पावर विंडो, पुश स्टार्ट बटन जैसे फिचर्स आपकों इस कार में मिलते हैं।
Ignis Radiance Edition Engine
Ignis Radiance Edition में आपकों 1199 cc का इंजन मिलता है जिसकी मदद से यह कार 90 bhp का हॉर्स पावर के साथ 133 Nm का टॉर्क पैदा कर सकती हैं। याह कार अपको एक लीटर ईंधन में 23 से 24 किलोमीटर की माइलेज निकाल कर देती हैं।
Ignis Radiance Edition Price
इस कार की कीमत भारतीय रूपये के हिसाब से 5 लाख 49 हजार रूपये एक्स-शोरूम कीमत हैं। वही इस कार को आप 30% कीमत देकर 9.3% के इंट्रेस्ट रेट पर मंथली EMI बंधवा कर भी घर ला सकते हैं।
Also read: MG Cloud EV की शानदार रेंज और फीचर्स को देख आप हो जाओगे इसके दीवाने