Ford Endeavour Tremor: Ford ने इंडिया में अपना दाखिला एक बार फिर से करने अपनी सबसे तगड़ी एसयूवी Ford Endeavour के साथ एंट्री लेने वाली हैं इस एसयूवी का नाम Ford Endeavour Tremor होने वाला है जिसे Ford ने इंडिया में इंट्रोड्यूस करवाया है। तो आईए इस आर्टिकल से जानते हैं इस एसयूवी की सभी खूबियों के बारे में।
Ford Endeavour Tremor Features
इस एसयूवी में आपकों अब तक के सबसे बेहतरीन फीचर्स मिलता हैं । यह एसयूवी एक ऑफ रोडिंग एसयूवी होने वाली हैं। जिससे इसकी लोकप्रियता और भी लोगो के बीच बढ़ती जा रही हैं। इस एसयूवी की अगर हम फीचर्स की ओर ध्यान दे आपकों इसमें पोजिशन सेंसेटिव बिलस्टाइन डंपर के साथ लिफ्ट किट मिलता है,
रॉक क्राउल्स ड्राइविंग मोड्स,17 इंच के एलॉय व्हील जिसमे आपको जेनरल ग्रेबर्स AT3 ऑल ट्रेंड टायर्स मिलते हैं, नया स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल, हनी कॉम पैटर्न के साथ ब्यूलिट ऑक्सिलियर एलईडी हेड लाइट, आगे की ओर दो हुक्स, स्टील बैश प्लेट, लेदर एक्सेंटेड सीट्स, सभी वेदर में कॉम्फर करने वाला फ्लोर मैट, ADW सिस्टम, ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम जैसे फीचर्स आपकों इस बाइक में देखें को मिलता हैं।
Ford Endeavour Tremor Engine
इस विशाल ऑफ रोडिंग एसयूवी में आपकों 3.0 लीटर V6 टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन देखने को मिलता है जिसकी मदद से यह एसयूवी 250 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 600 एनएम का टॉर्क पैदा करती हैं।
यह भी पढ़ें:-
अगर आप चाहते हैं कम कीमत पर एक बेहतरीन कार तो Hyundai Creta से बढ़िया ऑप्शन कोई और नहीं
Creta का खेल खत्म करने आ गई हैं Renault Duster, जानें फीचर्स और कीमत
Creta को धूल चटा देगी Nissan की ये सस्ती SUV! प्रीमियम लुक और अपग्रेडेड फीचर्स, देखें कीमत
Punch EV को कहिए बाय-बाय अब आ गई हैं 355 Km की धमाके दार रेंज के साथ Hyundai Inster EV कार
Thar Roxx के बाद अब महिंद्रा बवाल करने लेकर आ रही हैं Thar EV, जाने डिटेल