Nissan: Creta का हुलिया बिगाड़ने आ गयी Nissan की सस्ती सुन्दर SUV, जो अपने एडवांस फीचर्स और स्टाइलिश लुक के कारण ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने लगी है। जैसा की आपको पता है की भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दिन बा दिन कम्पनिया एक से बढ़कर एक मॉडल लॉन्च कर रही है। ऐसे में मशहूर कार निर्माता कंपनी Nissan ने ग्राहकों के लिए नए सेगमेंट और आधुनिक लुक के साथ अपनी नई कार Nissan X-Trail को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।
Nissan X-Trail SUVका पॉवरफुल इंजन
Nissan X-Trail SUV के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.5L टर्बोचार्ज्ड पॉवरफूल पेट्रोल इंजन देखने को मिलेंगे, जो एक Mild Hybrid और Strong Hybrid के ऑप्शन के साथ नजर आते है। Nissan X-Trail का इंजन 204 पीएस की पावर 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार की टॉप स्पीड में आपको करीब 170kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगा। वही माइलेज की बात करे तो इस कार में आपको 1 लीटर फ्यूल में लगभग 19 km तक का माइलेज देखने को मिल जाएगा।
Nissan X-Trail SUV के आधुनिक फीचर्स
Nissan X-Trail SUV के फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको Apple Carplay & Android Auto के सिवाय ऑटो ऐसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, Wireless Phone Charger, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर , LED लैंप जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। और साथ ही इस कार में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाएगा।
Nissan X-Trail SUV की कीमत
Nissan X-Trail की कीमत की बात करे तो कंपनी इस कार को लगभग 35 लाख कि कीमत पर बाजार में लॉन्च करने वाली है। ये कार अट्रेक्टिव लुक और सेगमेंट लग्जरी इंटीरियर के साथ मार्केट में पेश की जाएगी। यदि आपको भी कोई अट्रैक्टिव लुक वाली कार खरीदनी है तो ये कार आपके लिए एक बेहतर विककल्प होगा।
- 1.69 लाख रुपए की कीमत पर भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी हैं Keeway K300 SF बाइक
- मात्र 10 हजार 950 रुपए की कीमत पर 2025 Honda Activa को लाएं अपने घर, देती हैं 60 केएम का माइलेज
- Fortuner की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई BYD Sealion 7 इवी कार, सिंगल चार्ज में देती हैं 567 केएम का रेंज
- मात्र 14,000 की कीमत पर अपने घर लाएं Hero Xtreme 125 बाइक, एक लीटर में देती हैं 66 केएम तक का माइलेज
- Classic 350 से भी सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई न्यू Royal Enfield Scram 440 एडवेंचर बाइक