Mahindra Thar EV: महिंद्रा अब इलेक्ट्रिक मार्केट में सिस्टम हैंग करने लेकर आ रही हैं Mahindra Thar EV इस कार को महिंद्रा 2025 में लॉन्च करेगी जिसमे आपकों धमाके दार फीचर्स के साथ सभी रिकॉर्ड फाड़ देने वाली रेंज भी देखने को मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक कार को महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार में तहलका मचाने के लिए लॉन्च करने वाली हैं।
Mahindra Thar EV में क्या-क्या मिलेगा
इस ईवी एसयूवी के अगर हम फीचर्स की बात करें तो आपकों इस एसयूवी में 3D प्रोजेक्टर टेल लैंप्स, ड्यूल अटैच फूली एलईडी हेड लाइट, बंपर के आगे एसयूवी का चार्जिंग पोर्ट, फास्ट चार्जिंग सिस्टम, यह एसयूवी भी आपको फाइव डोर कांसेप्ट में देखने को मिलेगा, 19 से 20 इंच के स्टील अलॉय व्हील्स, ऑफ रोडिंग टायर,
वही इस एसयूवी के इंटीरियर की ओर देखे तो आपको इसमें डिजिटल ड्यूल अटैक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लू टूथ सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, पैरानोमिक सनरूफ के साथ मूड लाईट, कई प्रकार के वॉइस असिस्टेंट, वेंटीलेटेड सीट्स, लेवल 2 ADAS सिस्टम, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, 9 अलग अलग जगह तगड़े साउंड स्पीकर जैसे अनेक फीचर्स आपकों इस एसयूवी में देखने को मिला सकता हैं।
Mahindra Thar EV की क्या हो सकती हैं रेंज ओर कब होगी लॉन्च
Mahindra की थार इलेक्ट्रॉनिक की सटीक रेंज की जानकारी अभी तक किसी के पास नही है पर अनुमानित यह कहा जा रहा हैं की इस ईवी एसयूवी की रेंज 900 से 950 किलो मीटर तक हो सकती हैं। वही दूसरी ओर इस एसयूवी को महिंद्रा 2025 में इंडिया के भीतर लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें:-
Bullet की छक्के छुड़ाने आ गई Harley Davidson X440, कीमत मात्र?
30 किलो मीटर की माइलेज के साथ मात्र इतने कीमत पर आई मारुति की नई Fronx कार
आ रहा है धमाल मचाने नया Mahindra Bolero Facelift! बेहतर लुक, दमदार इंजन के साथ
Upcoming cars जो मार्च में मचाएंगे धमाल! BYD, Hyundai, Mahindra की धमाकेदार कारों का कार्निवल