Renault Duster: Renault ने हुंडई का मार्केट गिराने के लिए गजब के फीचर्स के साथ अपनी नई Renault Duster को मार्केट में उतार दिया है। इस कार को Renault ने एक 7 सीटर कार के रूप में लॉन्च किया है।
Renault Duster के फीचर्स
इस कार में Renault ने 10 इंच के डीजीटल इंफोमेंट सिस्टम, पैरानोमिक सनरूफ, ड्राइवर और उसके बगल वाले सीट वेंटीलेटिड, डीजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS टेक, वायरलेस चार्जिंग पोर्ड, एक बड़ा सा बूट स्पेस, कई प्रकार के वॉइस असिस्टेंट, ADAS सेफ्टी शूट जैसे बेहतरीन सुविधाएं आपकों इस 7 सीटर कार में देखने को मिलता हैं। इस कार को Renault ने हुंडई क्रेटा जैसी कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Renault Duster इंजन
इस कार में Renault ने तीन प्रकार के इंजन विकल्प को दिया है पहला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, तीसरा और आखरी 1.2 लीटर प्लग इन हाइब्रिड इंजन का विकल्प इस कार में आपको देखने को मिलता है। जिसकी मदद से यह कार 105 bhp का हॉर्स पावर के साथ 150 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम बन पाती है।
Renault Duster की कीमत
इस 7 सीटर कार की कीमत भारत में 9.99 लाख से शुरू होकर 14.99 लाख रुपये तक जाती है। इस कार को Renault ने Creta जैसी कारों को तगड़ी टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें:-
नया लुक और कंटाप पावर के सबकी हालत टाइट करने आ रही है Ford Endeavour
Hero ने लॉन्च किया 2 इन 1 कन्वर्टिबल ईवी स्कूटर cum रिक्शा, जाने कीमत और रेंज
585 किलोमीटर की कंटाप रेंज और भौकाल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata की Tata Curvv EV