श्याओमी SU7: श्याओमी SU7 ये कार 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसलिए आज हम आप सबको इस रिपोर्ट में इस कार के बारे में बताने वाले है।
Xiaomi SU7 ये कंपनी की सबसे फेमस इलेक्ट्रिक कार है। जिसको कंपनी ने वर्ल्ड लेवल पर पेस किया है। इस कार का निर्माण बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BAIC) कंपनी द्वारा किया जाने वाला है। Xiaomi ने इस कार के तीन और वेरिएंट SU7, SU7 Pro और SU7 Max Xiaomi इन तीनो करो में MI ब्रांड का लोगो भी लगाया है।
Xiaomi SU7 का रंग
कंपनी ने इन कारो में तीन कलर के विकल्प दिए है। जिसमें एक्वा ब्लू, मिनरल ग्रे और वर्डेंट ग्रीन रंग ये कलर है। इस कार में हम सभी को लिडार-आधारित ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स जैसे सेल्फ-पार्किंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे बहुत से फीचर्स शामिल है और साथ ही हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है।
Xiaomi SU7 की पॉवर
इसके डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी और ऊंचाई 1,440/1,455 मिमी है। इसमें आपको 3,000ml का व्हीलबेस भी मिलता है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक विकल्प प्रदान करती है – 73.6kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी और 101kWh CTB (सेल टू बॉडी) बैटरी पैक।
इस कार की लम्बाई की बात करे तो ये कार 4,997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी और ऊंचाई 1,440/1,455 मिमी है। इस कार में हम सभी को 3000ml का व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है। कंपनी ने कार में दो बैटरी का ऑप्सन भी दिया है जिसमे से एक 73.6kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (LPF) बैटरी है और दूसरी 101kWh CTB (सेल टू बॉडी) बैटरी भी दिया है।
Xiaomi SU7 की फूल स्पीड
ये कार में हमे लगभग 800 किलोमीटर तक की ड्राइव रेंज मिल जाती है। Xiaomi ने इस कार में दो पावरट्रैन का ऑप्सन भी दिया है- पेहला सिंगल मोटर और दूसरा डुअल मोटर का विकल्प है। सिंगल मोटर में हम सभी को 210 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड देखने को मिल जाता है। ये पावरट्रैन रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है और साथ ही डुअल मोटर में हमे 265 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड देखने को मिलती है। इस पॉवरट्रेन में हमे ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिलने वाला है और साथ ही ये कार 2.78 सकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड आसानी से पकड़ लेती है।