भारत में Rolls Royce Spectre की कीमत: जब बात लक्ज़री कार की करी जाती है, तो सबसे पहले दिमाग में रोल्स रॉयस का नाम आता है। पुरे दुनिया भर में अगर बात कम्फर्टेबले और लक्ज़री की करी जाती है तो सबसे पहले नंबर पे रोल्स रॉयस कंपनी का ही नाम आता है।
रोल्स रॉयस ने अपनी एक नयी इलेक्ट्रिक कार Rolls Royce Spectre को भारत में हाल ही में लॉन्च कर दिया है। इस रोल्स रॉयस की कार में आपको दुनिया की सभी कम्फर्ट और लक्ज़री देखने को मिल जाता है, ये कार एक चलता फिरता लक्ज़री लॉज है।
Rolls Royce Spectre की कीमत
अगर आपको भारत में Rolls Royce Spectre खरीदना है, तो आपको भारत में रोल्स रॉयस कम्पनी को 8 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे। Rolls Royce Spectre पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक कार है, और ये अब तक की सबसे मेहेंगी इलेक्ट्रिक कार भी बन चुकी है।
Rolls Royce Spectre की बैटरी और रेंज
Rolls Royce Spectre एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार है, इसमें आपको रोल्स रॉयस की तरफ से आने वाला 120kWh बैटरी पैक देखने को मिलता है। Rolls Royce Spectre को एक बार चार्ज करने पर 530 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Rolls Royce Spectre को चार्ज करने के 2 चार्ज के ऑप्शन दिए गए है, पहला 195kW फ़ास्ट चार्जर जो की केवल 35 मिनट में 10 से 80 प्रतिसत तक चार्ज कर देती है। दूसरा चार्जर आपको कार के साथ मिलता है, जो की 50kW के साथ आती है, इस चार्जर को 10 से 80 प्रतिसत तक चार्ज करने में 95 मिनट का समय लगता है।
Rolls Royce Spectre डिज़ाइन
Rolls Royce Spectre की डिज़ाइन की बात की जाये तो इसमें आपको रोल्स रॉयस का पुराणी लुक के साथ-साथ मॉडर्न डिजाइन का भी टच देखने को मिल जाता है।
Rolls Royce Spectre में आपको सामने की तरफ पैंथियन फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाता है, इसके साथ हेडलाइट में पतले DRL भी देखने को मिल जाते है। Rolls Royce Spectre एक दो दरवाज़ों वाली कार है, साथ ही 23″ इंच के पहिये देखने को मिल जाते हैं।
Rolls Royce Spectre फीचर्स
Rolls Royce Spectre के फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको मसाज सीट्स, 360° कैमरा, एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन, एडजस्टेबल हेडरेस्ट जैसे कई लक्ज़री फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Rolls Royce Spectre इंजन
Rolls Royce Spectre में हमें बेहद दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार में हमें पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती हैं, जो की 585 hp की पावर के साथ-साथ 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। Rolls Royce Spectre को 0 से 100KM/h की रफ्तार पकड़ने में मात्र 4.5 सेकंड का समय लगता है।
Rolls Royce Spectre की विशेषताएं
कार का नाम | Rolls Royce Spectre |
भारत में रोल्स रॉयस स्पेक्टर की कीमत | 7.5 करोड़ (एक्स-शोरूम) |
इंजन | दोहरी इलेक्ट्रिक मोटर |
श्रेणियाँ | लक्जरी ईवी |
बैटरी की क्षमता | 120kWh |
0-100 स्पीड टाइम | 4.5 सेकंड |
चार्ज का समय | 195kW फास्ट चार्जर के साथ 10% से 80% तक 35 मिनट |
प्रदर्शन | 571 बीएचपी और 900 एनएम टॉर्क |
रेंज | 530 किमी की रेंज |