Hyundai Creta: इंडिया में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी ह्युंडई क्रेटा एक आकर्षित लुक और दमदार पावर के साथ आती हैं। जो एक बजट वाली कार हैं। इसी कार को हुंडई एक बार फ़िर से नए मॉडल और पहले से अधिक बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है।तो आइए जानते हैं कि क्या खास है इस नई कार में।
New Hyundai Creta Features
Hyundai Creta में आपकों नए कलर ऑप्शन, आकर्षित एलॉय व्हील, लाइनअप LED टेल लाइट्स, एलईडी हेड लाइट, सनरूफ, इस कार में आपकों 198mm का ग्राउंड क्लीयरेंस,205/65 R16 का टायर साइज, 9.8 इंच का रच स्क्रीन, स्मार्ट इंफोमेंट सिस्टम, कंफर्टेबल सीट्स, ड्यूल एसी, वेंटीलेटिड सीट्स, पॉवर विंडो, पावर सीट्स, पुश स्टार्ट सिस्टम जैसे अमेजिंग फीचर्स आपकों इस कार में मिलते हैं।
New Hyundai Creta Engine
Creta में हुंडई के द्वारा 1497 cc का पेट्रोल इंजन को फीचर किया है। जिसकी हेल्प से यह कार 160bhp का हॉर्स पावर (HP) के साथ 222Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम हैं।
New Hyundai Creta Price
अगर आप क्रेटा की बेस मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 11 लाख रूपए अपने जेभ से ढीले करने पड़ेंगे वही अगर आप इस कार के टॉप मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 19 लाख से 20.5 लाख रूपए कंपनी को देने होंगे।
Also read: सबसे Luxury इलेक्ट्रिक कार को Cadillac ने किया Revealed, कीमत और फीचर्स जान कहेंगे वाह !
Also read: 450 किलोमीटर की रेंज के साथ बहुत जल्द एंट्री लेने वाली है Tata Tiago EV, कीमत भी बजट में
Also read: सड़कों पर आने वाला है तूफान! Suzuki GSX-8S: भारत में जल्द होगी धमाकेदार एंट्री