Thar Roxx: महिंद्रा ने सबके साबर के मीठे फल को उनके सामने लॉन्च कर दिया है। यानी महिंद्रा ने अपनी लेटेस्ट एसयूवी Thar Roxx SUV को इंडिया में काफी सस्ते कीमत पर लॉन्च कर दिया है। तो आईए जानते इसके इंजन, फीचर्स, कीमत और भी अन्य जनकारी के बारे में।
Thar Roxx Features
इस एसयूवी में महिंद्रा ने सुरक्षा का खयाल रखते हुए 6 एयर बैग्स और 3 पायंट के सीट बेल्ट स्टैंडर्ड एक्रूस रेंज को फीचर किया गया हैं, 10.25 इंच के टच स्क्रीन डिजिटल इंफोमेंट सिस्टम, एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैंप्स के साथ एलईडी टेल लाइट्स, रेयर AC वेंट, नया डिजाईन वाला ब्रेक, ड्राइवर की सीट अजस्टेबल करने वाले सिस्टम, 18 इंच के बिलकुल नए डिजाइन वाला अलॉय व्हील्स,
पैनोमिक सनरूफ ,रिवर्स पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा व्यू, ड्राइवर और उसके बगल की सीट वेंटीलेटेड, पीछले सीट में फोल्डिंग सिस्टम, रेन सेंसर वाइपर, वॉइस असिस्टेंट, मूड लाईट जैसे लाज़वाब फीचर्स आपकों इस महिंद्रा की एसयूवी Thar Roxx में मिलेगी। इस एसयूवी को महिंद्रा ने Hyundai Creta और Kia की एसयूवी को भयंकर टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Thar Roxx Engine
इस एसयूवी में महिंद्रा ने 2184 cc 4 सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन को फीचर किया है। जिसकी वजह से यह एसयूवी 162 bhp का हॉर्स पावर के साथ 330 Nm का टॉर्क बनाती हैं। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 180 किलो मीटर प्रति घंटे हैं।यह एसयूवी आपको एक लीटर ईंधन में 19 से 24 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती है।
Thar Roxx Price
महिंद्रा ने अपनी लेटेस्ट एसयूवी Thar Roxx को दो वेरिएंट में लॉन्च किया Gasoline MT RWD जिसकी कीमत 12.99 लाख रूपये हैं वहीं Diseal MT RWD की कीमत महिंद्रा ने 13.99 लाख रूपये एक्स शोरूम रखा है। इस एसयूवी को आप कल से मात्र 2 लाख की कीमत पर अपने लिए बुक करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
तूफानी डिजाइन, दमदार इंजन, शानदार फीचर्स – Skoda Slavia Style Edition की धमाकेदार एंट्री! ⚡️
एक्सयूवी 700 की छुट्टी करने आ रही हैं हाथी जैसा शरीर लेकर फोर्ड की Ford Endeavour
महिंद्रा सबकी निगाहें अपनी ओर करने लॉन्च करने जा रहा हैं न्यू Mahindra Bolero 2024
2 सितंबर को लॉन्च होने वाली टाटा की ये कार कर रही है महिंद्रा को परेशान, जाने फीचर्स और कीमत
सभी कंपनी को हक्का बक्का करने आ रही हैं Tata Curvv, फीचर्स के मामले में Fortuner भी हैं फेल