Tata Curvv: टाटा ने अपनी सबसे फेमस और चर्चित कार टाटा कर्व को लॉन्च का तारिक का एलान कर दिया है। इस कार में आपकों सभी एडवांस टेक्नोलॉजी ही देखने को मिलेगा। इस कार को टाटा 2 सितंबर 2024 को भारत में लॉन्च करेगी।
Tata Curvv फीचर्स
इस लेटेस्ट फीचर्स से लैस कार में आपकों 18 इंच के अलॉय व्हील्स, 10.2 ईंच का स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेवल 2 ADAS, पैरानॉमिक सनरूफ, 12.3 इंच के टच स्क्रीन, 500 लीटर का बड़ा सा बूट स्पेस, 450 mm का वाटर वाडिंग डेप्थ, 6 स्पीड एमटी गियरबॉक्स, 7 स्पीड DCA गियर बॉक्स का भी ऑप्शन इस कार में मिलता हैं। आगे के दो सीट्स वेंटीलेटिड जैसे लग्जरी फिचर्स आपकों इस कर्व कार में मिलने वाला है।
Tata Curvv इंजन
इस कार में टाटा के तरफ से एक बेहतरीन तीन इंजन का विकल्प दिया है। पहला 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो इस कार में 120 Hp और 170 Nm का टॉर्क पैदा करता है, वही दूसरा इंजन न्यू 1.2 लीटर TGDi इंजन जो इस कार को 125 का हॉर्स पावर और 225 Nm का टॉर्क पैदा करने में मदद करती हैं। तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो इस कार को 118 का हॉर्स पावर और 260 Nm का टॉर्क पैदा करने में मदद करती हैं। इस कार की टॉप स्पीड 160 किलो मीटर प्लस है तो वहीं दूसरी ओर यह कार आपकों एक लीटर ईंधन में 19 से 21 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Tata Curvv की कीमत
इस कार को टाटा भारत देश में 2 सितंबर 2024 को लॉन्च करने वाली हैं। जिसकी कीमत 15 से 17 लाख रूपये तक होने का अनुमान लगाया गाया हैं।
यह भी पढ़ें:-
ऑफ रोडिंग की पहली पसंद बनने इस 15 अगस्त को आ रही हैं महिंद्रा की Thar Roxx
टोयोटा मार्केट में एक बाद एक कर रही है धमाल, अब किया Toyota Urban Cruiser Hyryder को पेश
Hyundai Kona को आप अगर मार्केट में लेके निकलेंगे तो लड़किया भी हो जाएगी आप पे फिदा
रिकॉर्ड ब्रेक करने टाटा ने 1.2 लीटर TGDI इंजन कन्फर्म किया Tata Curvv में