Tata Curvv: महिंद्रा को परेशान कर देने वाली टाटा की आगामी कार Tata Curvv ने महिंद्रा की रातों की नींद को बेहाल कर दिया है। इस कार को टाटा ने बजट फ्रेंडली कीमत पर एडवांस फीचर्स से लैस कर दिया है। इस कार को टाटा 2024 के 2 सितंबर को लॉन्च करने वाली हैं। तो आईए जानते हैं इस कार को डिटेल मे।
Tata Curvv फीचर्स
Tata की आगामी कार टाटा कर्व में अपको एलईडी हेड लैंप, एलईडी टेल लैंप्स, एलईडी DRLs, फ्लश डोर हैंडल्स के साथ वेलकम लाईट, इस कार में सभी डोर और विंडो पावर इलेक्ट्रिक मिलने वाले हैं, 10.6 डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS के साथ EBD, रेयर रूफ लैंप, 17.80 इंच का टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम वो भी HARMAN का, UBS मोबाइल चार्जर जिसमें टाइप ए और टाइप सी दोनों सपोर्ट करे, टच बेस्ड HVAC कंट्रोल, सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग्स, ऑटो मेटिक रेन सेंसर वाइपर जैसे और भी बेहतरीन हिडेन फीचर्स आपकों इस टाटा की आगामी कार टाटा कर्व में मिलने वाली हैं।
Tata Curvv इंजन
इस कार में टाटा ने अब तक की सबसे दमदार में से एक 1.2 लीटर TGDI इंजन को फीचर किया है। जिसके कारण से यह 125 Ps का हॉर्स पावर के साथ 225 Nm का टॉर्क बनाती हैं। इस इंजन के कारण इस कार की टॉप स्पीड 140 से प्लस किलोमीटर प्रति घंटे की हो गई हैं।
Tata Curvv की कीमत
इस कार की कीमत ओर नजर डालें तो आपको ये कार लॉन्च होने के बाद एक्स शोरूम 15 से 20 लाख तक होने वाली हैं। इस कार को टाटा 2 सितंबर 2024 को इंडिया में लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें:-
585 किलोमीटर की कंटाप रेंज और भौकाल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata की Tata Curvv EV
शानदार रेंज और दमदार प्रदर्शन के साथ भारत में दाखिल होने जा रही है Maruti WagonR Electric
नया लुक और कंटाप पावर के सबकी हालत टाइट करने आ रही है Ford Endeavour
Tata की रातों की नींद चुराने भौकाल फीचर्स के साथ आ गई हैं Citroen Basalt
ऑफ रोडिंग की पहली पसंद बनने इस 15 अगस्त को आ रही हैं महिंद्रा की Thar Roxx