Mahindra Bolero 2024: महिंद्रा ने इस 15 अगस्त 2024 को थार 5 डोर लॉन्च करने के बाद अपनी एक और बाहुबली एसयूवी महिंद्रा बोलेरो को लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस एसयूवी में आपकों थार जैसी ही पावर फुल इंजन और एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाला है।
Mahindra Bolero 2024 फीचर्स
इस एसयूवी में आपकों आगे की ओर 4 एलईडी हेड लाइट्स, पीछे की ओर ड्यूल अटैच टेल लैंप्स, इस एसयूवी में आपकों 4 गेट मिलेंगे और चारों गेट्स इसमें पावर इलेक्ट्रिक हैं, पॉवर स्टेरिंग, स्मार्ट इंफोमेंट सिस्टम,
डीजीटल सिनेमेटिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आगे के दोनों सीट्स वेंटीलेटेड, 360 डिग्री कैमरा, बैक एंड फ्रंट पार्किंग सेंसर, 585 लीटर का बूट स्पेस, ड्यूल एबीएस चैनल, पैरानोमिक सनरूफ जैसे बेहतरीन फीचर्स आपकों इस एसयूवी में देखने को मिलेगा। इस एसयूवी को महिंद्रा फोर्ड की आगमी एसयूवी को टक्कर देने के वास्ते लॉन्च करेगी।
Mahindra Bolero 2024 इंजन
इस एसयूवी में महिंद्रा ने आपनी बाहुबली 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल 8 AT इंजन को फीचर किया है। जिसकी हेल्प से यह एसयूवी 165kW के साथ 5500 rpm का हॉर्स पावर और 380 एनएम के साथ 4500 आरपीएम का टॉर्क पैदा करती है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 165 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली हैं।
Mahindra Bolero 2024 की कीमत
इस महिंद्रा की आगमी एसयूवी बोलरो की कीमत कुछ विजेसज्ञो के द्वारा 18 से 23 लाख रूपये तक अनुमान लगाया गाया हैं। लेकीन अभी तक कंपनी ने इसकी सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:-
सबको अपनी फीचर्स से हैरान करने आ रही हैं महिंद्र की Thar Roxx
2 सितंबर को लॉन्च होने वाली टाटा की ये कार कर रही है महिंद्रा को परेशान, जाने फीचर्स और कीमत
नया लुक और कंटाप पावर के सबकी हालत टाइट करने आ रही है Ford Endeavour
सभी कंपनी को हक्का बक्का करने आ रही हैं Tata Curvv, फीचर्स के मामले में Fortuner भी हैं फेल