TVS NTorq 125 XT: हेलो फ्रेंड्स TVS ने मिडिल क्लास लोगो को देखते हुए अपनी नई स्कूटर N-Torq 125 XT लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को TVS ने कम से कम कीमत पर इन्डियन मार्केट में लांच करने का फैसला किया है। ताकी मिडिल क्लास फैमिली के लोग भी इसे आराम से खरीद सकें। इसी के साथ इसमें TVS ने काफ़ी मजेदार फीचर्स के साथ दमदार पावर को भी इस स्कूटर में शामिल किया है।
TVS NTorq 125 XT के मज़ेदार सुविधाएं
इस टीवीएस की स्कूटर N-torq 125 XT में आपकों कलर्ड TFT डिजीटल डिस्प्ले, स्मार्ट X कनेक्ट कनेक्टिविटी, 64+ HI टेक फीचर, पर्सनल वॉयस असिस्टेंट मैनेजर, इंटेलिगो टेक सिस्टम, नोटिफिकेशन अलर्ट सिस्टम जैसे धांसू फीचर्स इस स्कूटर में शामिल किया गया हैं।
TVS NTorq 125 XT का दमदार इंजन
इस स्कूटर में TVS ने लिक्विड कोल्ड 125 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया है जिसके कारण से यह स्कूटर 9.25 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 12.5 Nm का टॉर्क बनाती हैं।
TVS NTorq 125 XT कीमत और माइलेज
अगर आप एक कम कीमत पर ज्यादा फीचर वाली स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको लायक यह बिल्कुल सटीक है क्यूंकि इसकी एक्स-शोरुम कीमत 1.02 लाख रूपये हैं। वही दूसरी ओर यह आपकी पेट्रोल की क़ीमत भी बचाता हैं क्यूंकि यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 60 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
अब केवल 2.99 लाख की कीमत पर Tata Punch को बनाए अपना
125 cc सेगमेंट में सभी बाइक को मात दे रही Bajaj Pulsar 125
कम कीमत पर Z650RS से मुक़ाबला करने आई BSA Gold Star 650 बाइक