Kia Sportage EX Prestige: भारत में पहली बार किसी कार कंपनी ने ऐसी कार लॉन्च नहीं की है जिसको लोगों ने Modified नहीं करवाया हो लेकिन पहली बार KIA ने कर दिखाया है। क्योंकि KIA ने ऐसी कार को लॉन्च किया है जिसे कोई मोडी फिकेशन की जरुरत क्योंकि KIA इस कार को एक Modified लुक में लॉन्च किया है। इस कार में हर वह चीज़ देखने को मिलेगा जो एक युवक अपनी कार में Modified कर के लगवाता है। तो आइये जानते है इस कार के बारे में सबकुछ डिटेल में।
Kia Sportage EX Prestige Price
इस कार कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 21 से 25 लाख रुपये तक जाती है, वही इस कार को देखने के बाद इस कार की कीमत थोड़ी कम ही लगती है।
Kia Sportage EX Prestige Features
kia ने इस कार में पैरानोमिक सनरूफ, स्मार्ट चाबी, वेंटिलेटेड सीट्स, हाईवे ड्राइविंग असिस्टेंट, हेटेड स्टेरिंग, स्मार्ट पावर टेलगेट, रूफ रैक, LED फोग लाइट, LED टेल लाइट, ऑटो हेडलाइट कण्ट्रोल, रिमोर्ट कीलेस एंट्री के साथ कई और बेहतरीन फीचर्स इस कार में आपको देखने को मिलेंगे।
Kia Sportage EX Prestige Engine
इस कार में आपको 2.5 लीटर के साथ चार सिलेंडर इंजन मिलता है जो 1999 cc का इंजन है जिसके कारण यह कार 190 है हॉर्स पावर और 179 lb-ft का टॉर्क पैदा करता है जिससे यह कार 240 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भाग सकती है।
Also read: Mahindra ने फोड़ा बॉम ले आया अपने ग्राहकों के लिए नया इलेक्ट्रिक SUV, देगी 500KM की रेंज
Also read: GR Fortuner Racing की शानदार लुक और दमदार इंजन को देख बड़े से बड़े You Tuber भी हुए इसके फेन
Also read: Mercedes की वैन को भी पीछे छोड़ देती है ये Honda की STEP WGN, फीचर्स जान होजाएंगे दांग