Yamaha: भारतीय बाजार में कम्पनिया अपनी शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ एक से बढ़कर एक बाइक को पेश कर रही है। जिसमे एक सबसे लोकप्रिय बाइक आपको Yamaha की MT 15 और Yamaha R15 V4 मिलेगी, जो अपनी दमदार परफॉरमेंस और दमदार इंजन के साथ KTM को बाजार से बाहर करेगी। तो आइये जानते है आपको इस बाइक में क्या फीचर्स देखने को मिलते है।
Yamaha R15 V4 के शानदार फीचर्स
वहीं हम बात करते है Yamaha R15 V4 बाइक के शानदार फीचर्स की तो इसमें आपको डुअल चैनल ABS, बाई-फंक्शनल LED (क्लास D) हेडलाइट, LED पोजिशन लाइट, VVA इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर और फ्यूल मीटर, वाई-कनेक्ट जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलता है। साथ ही इसमें BT कनेक्टिविटी), डुअल हॉर्न, गियरबॉक्स पोजिशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल मिलेंगे।
Yamaha R15 V4 के दमदार इंजन
Yamaha R15 V4 के इंजन की बात करे तो इसमें आपको काफी पॉवरफुल इंजन मिल जाएगा। इस बाइक में 155 CC, 4-स्ट्रोक, 4 वॉल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन देखने को मिल जाएगा। वही इसके परफॉरमेंस की बात करे तो यह इंजन 10000 RPM पर 18.4 PS का MP और 7500 RPM पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Yamaha R15 V4 की कीमत
Yamaha R15 V4 की कीमत की बात करे तो अभी फ़िलहाल इसकी कीमत 1.81 लाख रुपये से शुरू होती है और सायद यह 1.86 लाख रुपये तक जाएगी। यह बाइक आपको 5 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध मिल जाएगी। इस बाइक का सीधा मुकाबला KTM RC 125 से होगा।
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च
- स्टैंडर्ड डिजाइन और क्लासी फीचर्स के साथ मार्केट में उतरी Bajaj Chetak 35 Series स्कूटर
- 155 सीसी का पावरफुल इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आ रही Yamaha Aerox Alpha स्कूटर