Royal Enfield Roadster 45
Royal Enfield Roadster 450: भारत में प्रसिद्ध और जानीमानी कंपनी Royal Enfield अपनी हर बाइक का नया-नया वेरिएंट और इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च करने में लगी है। जैसा की हिमालियन 650, हंटर 350, स्क्रेम्ब्लेर 650, क्लासिक 650 जैसे गाड़िओ को लॉन्च कर चुकी है, ऐसे में Royal Enfield ने Roadster 450 को भी कंपनी ने रिवील कर दिया है।
Royal Enfield Roadster 450 को भारत में पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है और अब कमपनी ने भी रिवील कर दिया है, उम्मीद है की जल्द ही इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। तो चलिए Royal Enfield Roadster 450 के बारे में विस्तार से जानते है :-
Royal Enfield Roadster 450 के फीचर्स
Royal Enfield Roadster 450 के फीचर्स की बात करें तो आपको इस बाइक में डिजिटल मीटर कंसोल मिलेगा जिसमे समय, फ्यूल, गियर, स्पीड, रेंज, किलोमीटर के साथ-साथ रस्ते बताने के लिए नेविगेशन जैसा फीचर मिल जायेगा। साथ ही ब्लूटूथ कनेशन भी मिल जायेगा जिसकी वजह से कॉल, एसमएस, और अन्य नोटिफिकेशन भी देख सकते है।
Royal Enfield Roadster 450 की कीमत
Royal Enfield Roadster 450 की कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी या ऑफिसियल की तरफ से तो कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन उम्मीद है की इस बाइक की कीमत 2.40 लाख से लेकर 2.60 लाख एक्स-शोरूम के बिच हो सकती है।
Royal Enfield Roadster 450 का Engine
Royal Enfield Roadster 450 में आपको रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाला 450cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलने वाला है। जो की 40bhp की पावर और 40nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सछम होगा। साथ ही इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो की इस बाइक को और भी पावर फूल बनाती है।
Royal Enfield Roadster 450 का ब्रेक और सस्पेन्शन
Royal Enfield Roadster 450 में आपको डिजिटल सेफ्टी फीचर्स जैसे:- ABS और EBD तो मिलेंगे ही साथ में आपनो इस बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक सिस्टम देखने को मिलेगा। साथ ही अगर बात सस्पेंशन की करें तो इस बाइक में आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ मोनो-शॉक सस्पेंशन देखने को मिल जायेगा।
Royal Enfield Roadster 450 कब तक लॉन्च होगी?
भारत में Royal Enfield Roadster 450 की लॉन्च की तारीख अभी तक सामने नहीं आयी है, लेकिन रिपोर्ट और ऑटो एक्सपो की माने तो ये बाइक इसी साल के मार्च तक लॉन्च हो सकती है।
- Suzuki Fronx की बिदाई करने नए अंदाज़ में आई Toyota Urban Cruiser Taisor
- Curvv EV का हिसाब-किताब करने आ गई हैं Mahindra XUV 400 EV
- केवल 2 लाख की कीमत पर अपने लिए बुक करें Kia Carnival एसयूवी
- गजब के फीचर्स के साथ लॉन्च हुई यामाहा की बाइक Yamaha MT-15
- तबाही लुक और ज्यादा फीचर्स के साथ Hyundai Venue ने की एंट्री