Toyota RAV4: Toyota ला रही है अपनी सेल्फ-ड्राइविंग कार, कंपनी भारतीय बाजार में अपनी RAV4 कार को अलग-अलग LiDAR सेंसर के साथ टेस्ट कर रही है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान पुणे में देखा गया, ARAI भारत में टोयोटा की सेल्फ-ड्राइविंग कार को टेस्ट कर रहा है।
Toyota RAV4 सेल्फ-ड्राइविंग कार कब होगी लांच
Toyota RAV4 सेल्फ-ड्राइविंग कार कब तक लॉन्च होगी तो, इसके लॉन्चिंग के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि इसके टेस्टिंग से पता चल रहा है की इस कार को भारत में बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस कार के टेस्टिंगके दौरान इसमें स्टीकर लगा हुआ दिखा जिमसे “ऑन टेस्ट बाय ARAI गवर्नमेंट आफ इंडिया” लिखा हुआ देखने को मिलेगा।
ARAI क्या है?
आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (ARAI) एक रिसर्च और डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन है। जिसे भारत सरकार के द्वारा स्थापित किया गया है। इस ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा गाड़ियों की सेफ्टी, एमिशन और ग्राहकों के एक्सपेक्ट को टेस्ट करने में सक्षम बनाती है।
LiDAR क्या काम करता है
LiDAR का पूरा नाम लाइट डिटेक्शन और रेंजिंग है, जो गाड़ी के चारो ओर लेजर की सहायता से 3D मैप बनाता है। रेडियो वेव्स के बजाय ये रडार की तरह काम करता है, लेकिन लाइट का इस्तेमाल करके मिलियंस ऑफ टाइम पर सेकंड में लेजर पल्स बाहर निकलता है।
- नए साल खुशियां लेकर आई Jawa महज 4,000 की किस्त पर आज ही लाए Jawa 42 FJ को अपने घर
- 600 Km की रेंज और फ्यूचरिस्टिक फीचर्स के साथ आ रही है Mahindra Thar EV
- गरीबों की Mini Copper की बनकर Hyundai Casper स्मार्ट फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, जानें डीटेल
- 150 Km की रेंज और मात्र 77,00 रूपये का डाउन पेमेंट पर आज ही लाए Honda Optima CX 5.0 स्कूटर
- USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट और 160 सीसी के इंजन के साथ आ रही हैं 2025 Honda Unicorn बाइक