Toyota Taisor: भारत में जब भी कार निर्माता कंपनियों की बात करते है तो सबसे पहले जुबान पे महिंद्रा, टाटा और टोयोटा का नाम आता है। भारत में ये 3 कंपनियां है जो बढ़िया, बड़ी और लक्ज़री एसयूवी कार बनाते है। महिंद्रा और टाटा हर महीने अपना नया-नया प्रोडक्ट बाजार में पेश करते रहते है, लेकिन इन दिनों टोयोटा एक नई एसयूवी गाड़ी पर काम कर रही है।
Toyota इस कार को आगामी महीने में भारत में लॉन्च कर सकती है, और टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर से जुड़ी हाल ही में कुछ जानकारी भी मिली है। तो आइये जानते है इस कार में आपको क्या क्या फीचर्स देखने को मिलते है।
एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च होगी गाड़ी
Toyota कम्पनी अपने Toyota Taisor को एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च कर सकता है। और वहीं इसके लॉन्च डेट की बात करे तो इस कार को 2024 के पहली छमाही में ही लॉन्च होने की संभावना है। मतलब कह सकते है की इस कार को कुछ ही महीनो के अंदर लॉन्च किया जाएगा। यह एक आकर्षक और स्टाइलिश गाड़ी होगी।
Toyota Taisor के संभावित फीचर्स
Toyota Taisor में आपको कुछ संभावित फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे जिसमे आपको यूनिक डिज़ाइन के साथ बंपर, डीआरएल कॉम्बो के साथ हेडलैंप और आकर्षक डिजाइन के साथ अलॉय व्हील देखने को मिल सकते है। साथ ही इसके इंटरियर में आपको फ्रोंक्स के समान 9 इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो, एपल कार प्ले, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड्सअप डिस्प्ले और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट और 6 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी प्रोग्राम भी देखने को मिल जाएगा।
Toyota Taisor के इंजन
Toyota Taisor के इंजन की बात करे तो कुछ रिपोर्ट्स की माने तो टोयोटा की इस आगामी कार में आपको 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जिसको 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं दूसरे इंजन विकल्प के तौर पर 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड डुअलजेट युनिट दी जाएगी और यह 99bhp की टॉर्क पैदा करेगी। इसको 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जाएगा। उम्मीद है कि टोयोटा इसमें एक सीएनजी इंजन ऑप्शन भी दे सकती है।
- 4.4 kWh का बैटरी पैक और अविश्वसनीय डिजाइन के साथ आ रही हैं TVS X ईवी स्कूटर
- क्लासी फीचर्स और कई आधुनिक Ai सुविधाओं के साथ आई न्यू Maruti Suzuki Brezza
- Tata Tiago की नईया डुबोने आई न्यू Maruti Suzuki Baleno
- लग्जरी लुक और सस्ती कीमत पर अपने घर आज ही लाए Yamaha R15 बाइक
- 450 किलो मीटर की रेंज और धुरंधर डिजाइन के साथ कम कीमत पर मील रही हैं Tata Punch EV