Bajaj Pulsar NS400: बजाज के प्रबंधन ने सीएनजी बाइक में विकसित होने की जानकारी दी है जिसे अगले वर्ष में लॉन्च किया जा सकता है। राकेश शर्मा बजाज के निदेशक के द्वारा कहा गया है की मार्च तक बजाज कंपनी हर महीने 15000 से अधिक यूनिट बिक्री करने की योजना बना रहे है। और वर्ष के पहली तिमाही में कई नए मॉडल को जोड़ने की उम्मीद कर रहे है।
भारतीय दो पहिया वाहन बाजार में बजाज की काफी अच्छी लोकप्रियता रही है। बजाज ने हर सेगमेंट में टूव्हीलर वाहन लॉन्च किये है, और अभी वर्त्तमान में कंपनी अपनी बिक्री को मजबूत करने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है। और अब Bajaj Pulsar NS400 की चर्चा हो रही है। तो आइये जानते है इस बाइक को भारतीय बाजार में कब पेश किया जाएगा।
Bajaj Pulsar NS400 की कब होगी एंट्री?
बजाज के प्रबंधन के द्वारा कहा गया है की Bajaj Pulsar NS400 में आपको मई तक हर महीने दो या तीन अपडेट देखने को मिल सकता है। साथ ही इस बाइक को वर्ष 2025 में पहली तिमाही में पेश करने की योजना बना रहे है। आपको इस बाइक की नए वेरिएंट 2024-2025 तक लॉन्च होने का देखने को मिल सकता है।
बजाज पेश करेगी सीएनजी बाइक
बजाज अपनी सीएनजी बाइक को पेश करने की प्लानिंग कर रही है, जिसे अगले वित्तीय वर्ष में लॉन्च किये जाने की सम्भावना है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा है की मार्च तक हम हर महीने 15,000 से अधिक युनिट बिक्री की योजना बना रहे हैं और वर्ष की पहली तिमाही में कई नए मॉडल जोड़ने की उम्मीद कर रहे हैं।
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बढ़ी हिस्सेदारी
कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में हिस्सेदारी को मजबूत की है और इनकी हिस्सेदारी लगभग तीन गुना बढ़कर 14 प्रतिशत हो गई है, पिछले साल यह महज 5 प्रतिशत थी।
साथ ही आपको बता दे की बजाज ने दिसंबर में नया चेतक मॉडल पेश किया था। जो वर्तमान में कंपनी लगभग 10,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है, हालांकि वित्तीय वर्ष की शुरुआत में यह 3000-4000 यूनिट थी।
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च