Hero Karizma CE001: Hero की बाइक्स दो पहिया वाहन बाजार में ग्राहकों के दिलो पे राज करती है। Hero अपनी हर बाइक्स को समय समय पर अपडेट करती रहती है और बाजार में पेश करती है। ऐसे में कंपनी एक बार फिर अपनी एक और दमदार बाइक पेश करने वाली है जो सीधा टक्कर Yamaha R15 को देगी। तो आइये जानते है हीरो अपनी कोन सी बाइक को बाजार में ला रही है।
Hero अपनी एक दमदार बाइक Karizma का नया मॉडल पेश करने की प्लानिंग कर रही है, जो सेफ्टी फीचर्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ अट्रैक्टिव लुक देगी। कंपनी इसी साल 2024 के लास्ट तक Hero Karizma CE001 को लॉन्च कर सकती है। तो आइये आपको बताते है Hero की इस नई मॉडल बाइक में क्या क्या फीचर्स देखने को मिलते है।
Hero Karizma CE001 के दमदार फीचर्स
Hero Karizma CE001 की फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको Hero कंपनी के तरफ से शानदार और धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते है। जैसे की आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंडिकेटर, एलइडी डिस्पले, डिजिटल कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट जैसे फीचर्स दिए जा सकते है।
Karizma CE001 के सेफ्टी फीचर्स
वही बात की जाए Karizma CE001 के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको फॉग लाइट, एलईडी लाइट लेप, हाइलोजन लैप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, अलार्म, टाइमर घड़ी, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, साइड मिरर, साइड स्टैंड और बेक लाइट जैसे शानदार फीचर्स दिए जा सकते है।
Karizma CE001 की पॉवरफुल इंजन
Karizma CE001 में आपको 210 सीसी लिक्किड पेट्रोल कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है, जो 13 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आ सकती है। ये इंजन 9250 RPM पर 25.5 PS की अधिकतम पावर और 7250 RPM पर 20.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। और साथ ही ये इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से भी जोड़ा जाएगा।
Karizma CE001 की कीमत
Hero Karizma CE001 की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत को लेकर कंपनी अभी तक किस भी तरह की कोई सही जानकारी साझा नहीं की है। हलाकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा सकता है की इस बाइक को मार्केट में 1,79,900 रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर पेश किया जा सकता है।
- KTM की लूंगी से आग निकालने आई Yamaha FZ-F1 V3 बाइक
- 50 Kmpl के माइलेज के साथ इस नवरात्रि तहलका मचाने आई KTM Duke 125 बाइक
- शक्तिशाली इंजन और लग्ज़री फीचर्स के साथ आने वाली हैं Tata की Tata Altroz Facelift
- Creta का पत्ता साफ करने आ रही हैं Renault Dacia कार
- भारत की सबसे 400 cc बाइक Bajaj Pulsar NS 400Z के जानें डिटेल