Bajaj Pulsar N125: ये एक ऐसी बाइक होने वाली हैं जो 125 सीसी सेगमेंट बाइक में क्रांति लाएगी। ये दो पहिया वाहन बजाज के द्वारा निर्मित हैं। जिसके भीतर आपको उच्च तकनीक के फीचर्स, बेहतरीन पावर उत्पन्न करने वाला इंजन, शनदार डिजाइन दिया जाता हैं। यदि आप भी आपने लिए एक अच्छा सा दो पहिया खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इसको एक बार देख सकते हैं।
Bajaj Pulsar N125 के क्वॉलिटी फीचर्स
N125 के क्वॉलिटी फीचर्स की अगर आप बात करें तो इसमें आपकों ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल, यूएसबी चार्जर पोर्ट, ऐरो डायनेमिक के हल्के वजन वाले एलईडी लाईट जैसे फीचर्स मिलता हैं। जिससे अगर आप किसी दूर दराज के इलाको मे भी इस बाइक लेकर के जाते हो तो भी यह आपके लिए बेस्ट साबित होगी। 125 सीसी सेगमेंट में ये दो पहिए आपके लिए बेहतरीन हो सकती हैं क्यूंकि इसमें क्वॉलिटी फीचर्स दिए गए हैं।
Bajaj Pulsar N125 का पावरफुल इंजन
अगर आप इस बजाज निर्मित दो पहिया वाहन में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 68 से 70 किलो मीटर तक का मिल जाता हैं। जो काफी बेहतरीन और प्रशंसनीय हैं। इसमें आपको एयर कोल्ड सिंगल स्पार्क 2 वालावे 124.6 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन ऑफर किया जाता हैं। जिसकी सहयाता से ये 12 Ps का पावर और 11 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं । जो 125 सीसी में काबिलियत की बात हैं।
यह भी पढ़ें:- 20% का Discount के साथ बिक रही हैं Triumph Speed T4 बाइक, जानें फुल इंफोमेशन
Bajaj Pulsar N125 की कीमत
अब आइए इस मोटर साइकिल की कीमत पर चर्चा करते हैं इस मोटर साइकिल की कीमत बजाज ने भारतीय बाजार में बेस मॉडल की 90 हजार रूपये एक्स-शोरूम और टॉप मॉडल की 94 हजार रूपये एक्स-शोरूम सुनिश्चित किया हैं। तो यदि आपको 125 सीसी बाइक खरीदना है तो आप N125 को चेक आउट कर सकते हैं।
Bajaj Pulsar N125 का डिस्काउंट ऑफर
इस बाइक पर अभी एक धमाकेदार ऑफर का चलन चला हुआ हैं। जिसमे Bajaj इस बाइक को एक्स-शोरूम 21 हजार रूपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रहा हैं। तो यदि आप भी इस बाइक को 2024 के खत्म होने तक खरीदते हैं तो आप इसपर 21,700 तक का बचत कर लेंगे। तो जल्दी से जाकर आपने करीबी बजाज बाइक शोरूम से इसे खरीदे।
यह भी पढ़ें:- Pulsar N160 को मुक्का लात देने आई न्यू 2024 मॉडल Honda SP 160 बाइक
Bajaj Pulsar N125 के सेफ्टी सुविधा
इस बाइक को बजाज ने केवल क्वॉलिटी फीचर्स से ही नही बल्कि सुरक्षा सुवधा से भी नवाजा हैं। जिसमें आपको आगे में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और बैक में मोनो शॉक सस्पेंशन, वाइड सीट, ट्यूब लेस टायर, इनहैंस्ड ब्रेक परफॉमेंस, 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक, 125 किलो ग्राम का KERB वजन, 198 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे सुरक्षा सुविधा उपलब्ध मिलता हैं। जिससे आप भी इस बाइक को दौड़ने से हिचकिचाते नही है।
Bajaj Pulsar N125 का रंग ऑप्शन
इस दो पहिया को 125 सीसी में सभी से भिन्न बनाने के लिए इसमें सात रंग विकल्प को शामिल किया गया हैं। पीटर ग्रे सिट्रस रुश, एबोनी काला कॉकटेल वाइन लाल, एबोनी काला पर्पल फ्यूरी, कैरिबियन नीला, एबोनी काला, मैटेलिक सादा, कॉकटेल वाइन लाल। इन्हीं की सहायता से ये बाजार में सबसे आकर्षित और दमदार लगती हैं।
यह भी पढ़ें:- Royal Enfield की इज्जत बचाने बजट कीमत में आई न्यू 2024 Royal Enfield Classic 350 बाइक
- 150 Km की रेंज और मात्र 77,00 रूपये का डाउन पेमेंट पर आज ही लाए Honda Optima CX 5.0 स्कूटर
- USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट और 160 सीसी के इंजन के साथ आ रही हैं 2025 Honda Unicorn बाइक
- अब 125 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ वर्ष 2025 में आने वाली हैं New Hero Splendor 125 बाइक
- 2024 Electric Car: भारत में लॉन्च हुई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जानें डीटेल
- 87,00 का डाउन पेमेंट करके 60 Km की माइलेज के साथ आने वाली Honda Activa 6G स्कूटर को लाए घर