Royal Enfield Classic 350: भारत के युवकों की सबसे पसंदीदा बाइक हैं ये न्यू Classic 350। ये बाइक आपने तूफानी स्पीड और कान सुन्न कर देने वाले एक्सजॉस्ट को लेकर अधीक पसन्द की जाती हैं। अपनी आकर्षित डिजाइन और पावर को कायम रखते हुए कई आधुनिक सुविधा के साथ आती हैं। इसमें नया डिजाइन वाले फ्यूल टैंक, कलर एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंपल सीट, और फुल एलईडी लाइट सेटअप मिलता हैं।
Royal Enfield Classic 350 का दाम
अगर आप अपने मित्रों और अपने स्कूल या कॉलेज की लड़कियों के बीच सुर्खिया बटोरना चहते हैं तो इस दमदार बाइक को खरीद सकते हैं। Royal Enfield Classic 350 new model 2024 का Price 2.25 लाख रूपये ऑन रोड हैं।
Royal Enfield Classic 350 का तेज इंजन
इस बाइक को एक प्रसिद्ध के साथ ही दमदार बाइक का दर्जा दिलाने इस बाइक में 349 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन का उपयोग किया गया हैं। जो सबके कान सुन्न करने वाले एग्जॉस्ट साउंड को उत्पन करता हैं। इसके साथ ही यह इंजन 35 किलो मीटर तक का माइलेज और 120 किलो मीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड भी निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:- 50,000 की छूट के साथ मारुति की Maruti Suzuki Swift को लेकर आये अपने गरीब खाना
Royal Enfield Classic 350 का सुरक्षा और फीचर्स
इस नई बाइक में कई नए-नए सुरक्षा फीचर्स का भी उपयोग किया गया हैं। उधारण के रूप में फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रेयर ट्विन शॉक अब्जॉर्ब, ट्वीन डाउन ट्यूब स्पिन फ्रेम, डुअल एबीएस चैनल, सिंगल फ्रंट डिस्क ब्रेक, सिंगल रेयर डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं शामिल हैं। REC 350 भारत की इतिहास की सबसे ताकतवर और उच्च परफॉमेंस की मिशाल देने वाली बाइक में से एक हैं।
वही इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपकों एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेड लाइट, एलईडी रेड बैक लाइट, नया स्टाइलिश 13 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक, स्पोक अलॉय व्हील्स, स्पोर्टी हैंडल बार जैसे फीचर्स नजर आते हैं। जो इसे और भी आकर्षित और सुविधा पूर्वक बनाती हैं।
यह भी पढ़ें:- 32 हजार के Discount के साथ Maruti दे रही है Maruti Celerio कार, जाने डिस्काउंट
Royal Enfield Classic 350 का अतभूत कलर विकल्प
RE Classic 350 मोटरसाइकिल में आपको बेहतराइन क्वॉलिटी का Colours मिलता हैं। जिनमें मद्रास लाल, जोधपुर नीला, मेडलियन भूरा, कमांडों सैंड, स्टेल्थ काला, गन ग्रे और आखरी एमराल्ड नजर आते हैं। इन्हीं क्वाल्टी Colours के कारण जब भी आप इस बाइक को सड़क पर लेकर के चलते हैं तो लोगो की निगाहे आप पर ही टिकी रह जाती हैं।
Royal Enfield Classic 350 का यूनिक डायमेंशन
जैसा की आप सब जानते ही हैं की RE की बनाई हुई बाइक भारत की सबसे यूनिक और किसी भी प्रस्तिथि में चलने के योग्य होती हैं। इसका एक ही वजह है वो इसका डायमेंशन हैं। इसके बारे में अगर जाने तो इसमें आपकों 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1390 एमएम का व्हेल बेस, 805 एमएम का सिट हाइट, इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम मिलता हैं। इसके अलावा इस बाइक का Weight 196 KG का हैं। जो इसे और भी बेहतरीन बना देती हैं।
यह भी पढ़ें:- 30 Kmpl की माइलेज और आपके बजट कीमत में आई Hyundai Venue कार
- KTM का कारोबार ठप करने आ गई Yamaha MT-15, मिलेगा डिजीटल मीटर और स्मार्ट चाभी जैसे फीचर्स!
- नोट का करले जुगाड़, 2.90 लाख सस्ती हुई Tata Nexon, ऑफर है लिमिटेटड टाइम के लिए
- टर्बो चार्ज इंजन के साथ आने वाली Tata Harrier पर कंपनी दे रही हैं 3.70 लाख का डिस्काउंट, जाने डीटेल
- नया डिजाइन एव कई नए सुविधाओं के साथ आ रही हैं 2025 Yamaha MT-03 बाइक
- TVS ने लॉन्च किया अपना नया इंजन RTX D4, जाने इसका पावर