Honda Dio 125: हौंडा भारतीय बाजार में एक नाम बन चुका हैं जिनकी स्कूटर और बाइक सबसे सम्पूर्ण और फीचर्स मय होती हैं। Honda की Dio 125 एक बजट फ्रेंडली कीमत में आने वाली स्कूटर में से एक हैं। इसमें आप दो से तीन लोग बड़े आराम से सफर कर सकते है इसके साथ ही इसने कै ऐसे फीचर्स भी नजर आते हैं जो किसी नॉर्मल स्कूटर में नही मिलता। तो आइए इस लेख से जानें इस स्कूटर का डिटेल ।
Honda Dio 125 की कीमत
होंडा की लाजवाब स्कूटर जिसमें कई प्रकार के अनोखे फीचर्स और सुविधाएं प्रदान की गई हैं। उसकी बेस मॉडल इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 83 हजार रूपये और टॉप मॉडल 91 हजार रूपये तक की आती हैं। तो अगर आप अपने मित्रों या अपनी बहनों के साथ गली मोहल्ले या किसी एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए कोई दो पहिया की तलाश में है तो ये आपके लिए एक सही स्कूटर हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें:-20% का Discount के साथ बिक रही हैं Triumph Speed T4 बाइक, जानें फुल इंफोमेशन
Honda Dio 125 का पॉवरफुल परफॉमेंस
होंडा ने इस स्कूटर को एक अच्छी ऊर्जा उत्पात करने के लिए इसमें 124 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को शामिल किया गया हैं। जो एक अच्छी पावर उत्पन्न करती हैं। जिससे ये स्कूटर 100 किलो मीटर का टॉप स्पीड निकालती हैं। इसके अलावा इस इंजन से 8.20 Bhp का पावर और 11 Nm का टॉर्क उत्पन्न किया जाता हैं।
Honda Dio 125 का माइलेज
इस स्कूटर की अगर आप माइलेज पर चर्चा करे तो आपको बता दें की ये स्कूटर आपको एक लीटर ईंधन में 68 से 70 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। जो आपके जेब का भी काफी अच्छे तरीके से ख्याल रखता है।
यह भी पढ़ें:- 94 की माइलेज के साथ माहौल बनाने आई Hero Splendor 125 बाइक, जाने फुल स्पेसिफिकेशन
- KTM का कारोबार ठप करने आ गई Yamaha MT-15, मिलेगा डिजीटल मीटर और स्मार्ट चाभी जैसे फीचर्स!
- नोट का करले जुगाड़, 2.90 लाख सस्ती हुई Tata Nexon, ऑफर है लिमिटेटड टाइम के लिए
- टर्बो चार्ज इंजन के साथ आने वाली Tata Harrier पर कंपनी दे रही हैं 3.70 लाख का डिस्काउंट, जाने डीटेल
- नया डिजाइन एव कई नए सुविधाओं के साथ आ रही हैं 2025 Yamaha MT-03 बाइक
- TVS ने लॉन्च किया अपना नया इंजन RTX D4, जाने इसका पावर