Honda SP 160:- आप ऑफिस या कॉलेज जैसे जगह पर आने जाने के लिए कोई अच्छा मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जो अच्छी खासी परफॉर्मेंस और बढ़िया इंजन के साथ-साथ शानदार माइलेज में देखने को मिल जाए। तो आप सभी के लिए हम होंडा की तरफ से एक जबरदस्त और तगड़ा मोटरसाइकिल लेकर आए हैं।
Honda SP 160 की शानदार डिजाइन
लुक के मामले में आपको Honda SP 125 की याद दिलाएगी। होंडा का कहना है कि उनकी SP125 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। यही वजह है कि कंपनी अपनी इस बाइक की कुछ डिजाइन एसपी 125 से उधार ली है।
Honda SP 160 की फीचर्स
होंडा एसपी 160 बाइक में मिलने वाले दमदार फीचर्स के बारे में बात करें तो आपको इन बाइक में फीचर्स के बारे में बताया जाएगा- एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ फ्रंट और स्कूटर व्हील में डिस्क ब्रेक ट्यूबलेस टायर 12 लीटर फुल टैंक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Honda SP 160 की हार्डवेयर
SP 160 पर ब्रेकिंग ड्यूटी 240 मिमी डिस्क या सामने 130 मिमी ड्रम मिलता है। इसके पिछले हिस्से में 130mm का ड्रम ब्रेक है। SP 160 का पिछला टायर अब चौड़ा है क्योंकि इसका माप 100/10 है।
Honda SP 160 की कीमत
होंडा ने नई एसपी160 को दो वैरिएंट में पेश किया है। इनमें ड्रम और डिस्क ब्रेक के वैरिएंट हैं। ड्रम ब्रेक के साथ एसपी160 की एक्स शोरुम कीमत 1.23 लाख और डिस्क ब्रेक के साथ 1.3 लाख रुपये रखी गई है। बाइक को पांच रंगों में उपलब्ध करवाया गया है।
Honda SP 160 की इंजन
इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने 160cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की 16.7 बीएचपी की पावर और 19.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। आपको बता दें ये एक लीटर पेट्रोल में 53 kmpl का माइलेज देती है।
इसे भी पढ़े:-
Royal Enfield की इज्जत बचाने बजट कीमत में आई न्यू 2024 Royal Enfield Classic 350 बाइक
32 हजार के Discount के साथ Maruti दे रही है Maruti Celerio कार, जाने डिस्काउंट
गरीबों के बजट में आने वाली हैं Hero Destini 125 स्कूटर
पैसों का कर ले जुगाड़, 20,000 सस्ती हुई Bajaj Pulsar N160 स्पोर्ट्स बाइक
स्पोर्टी डिजाइन और धांसू परफॉर्मेंस के साथ आई न्यू मॉडल Hero Glamour बाइक