TVS Ntorq Racer XP: टीवीएस ने अपनी स्कूटर TVS Ntorq के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल TVS Ntorq Racer XP को केवल 85,999 रूपये एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को TVS ने Honda Activa 7G और DIG स्कूटर को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। इस स्कूटर को TVS ने फूली स्पोर्टी डिज़ाइन और रेसर पावर से लैस किया है।
TVS Ntorq Racer XP के आत्धुनिक फीचर्स
TVS नई लॉन्च हुई स्कूटर TVS Ntorq Racer XP में V शेप कनेक्टिंग टेल लाइट्स, एलईडी DRLs, डिजीटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, लाइव माइलेज इंडीकेटर मिलता है इसमें साथ 31 लीटर का बूट स्पेस सिंगल सीट जैसे फीचर्स को इस स्कूटर में सुनिश्चित किया गया हैं।
TVS Ntorq Racer XP का इंजन पावर
इस नई लॉन्च हुई TVS स्कूटर में 3 Valve सिंगल सिलेंडर cc CVT पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया हैं जिसके कारण से यह 10 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 11.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं। वही अपनी पावर की हेल्प से यह 0 se 100 की टॉप स्पीड मात्र 9.1 सेकंड में चेस कर लेती हैं।
TVS Ntorq Racer XP की कीमत
अगर आपको भी एक लाज़वाब स्कूटर की तलाश हैं तो अपके लिए ही TVS ने अपनी न्यू 2024 TVS Ntorq Racer XP को लॉन्च किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत केवल 85,999 रूपये से शुरू हो 95,000 तक जाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
58 Kmpl का माइलेज लेकर आई Honda Activa 6G स्कूटर
गोली की रफ़्तार से बिक रही हैं Toyota की Toyota Innova Hycross SUV
Mahindra XUV 700 का मार्केट डाउन करने आई Hyundai Alcazar Facelift कार
331 Km की रेंज के साथ मात्र 9.99 लाख की क़ीमत के साथ आई MG Windsor EV
मात्र 10 लाख की कीमत पर Kia ने लॉन्च किया न्यू Kia Sonet
Honda CB350 को टक्कर देने आई Jawa 42 FJ बाइक