Hyundai Ioniq 9: Hyundai Ioniq 9 का पर्दा इंडियन मार्केट में हटा दिया गया हैं। यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली हैं। जिसमें आप सेवन सीट, अचंभित आकर्षक फीचर्स भी मिलने वाला हैं। Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी काबिलियत और पावर को साबित करने के लिए इस ईवी एसयूवी को लाया हैं। इस ईवी एसयूवी का भारत में इंतजार बेसबरी से किया जा रहा हैं।
Hyundai Ioniq 9 का परफॉमेंस और बैटरी पैक
Hyundai अपनी परफॉमेंस और फीचर्स को लेकर ही भारत में प्रसिद्ध हैं। इसमें आपको 110.3 kWh का दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल किया हैं। जिससे आपको यह उच्च त्वरण अच्छी टॉप स्पीड मिलता हैं। इसके अलावा इस ईवी सेवन सीटर एसयूवी का सस्पेंशन सिस्टम भी काफी अच्छा हैं। जिससे ये आपको बेहतरीन सवारी प्रदान करता हैं।
Hyundai Ioniq 9 की उच्च चार्जिंग सिस्टम
आपके समय और काम की कदर करते हुए Hyundai ने इस ईवी एसयूवी में दो प्रकार के उच्च चार्जिंग सिस्टम का उपयोग किया है। जिससे आपका समय भी बचे और आप अपने काम पर भी समय पर पहुंच सको। इसमें आपको पहला Tesla NACS सुपर चार्जिंग पोर्ट को उपयोग किया है। वही दूसरा आपको इसमें बीडीरेक्शनल फास्ट चार्जिंग पोर्ट ऑफर किया गया हैं। जिससे अगर आपके आस पास के चार्जिंग स्टेशन बंद हैं तो आप इस सुविधा से अपनी एसयूवी घर के भी बिजली से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Tax Free हुई Hyundai Creta, अभी खरीद कर करे 1.40 लाख की बचत, जानें डीटेल
Hyundai Ioniq 9 का क्लासी केबिन और फीचर्स
Hyundai ने इस ईवी एसयूवी को नई तकनीक वाले लग्जरी फीचर्स से बनाया है। जो आपके आराम और सफर दोनो को ध्यान में रखता हैं। इसमें आपको 12.3 इंच साइज का डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का स्मार्ट इन्फोमेंट डिस्प्ले सिस्टम, एक्टिव नाइस कंट्रोल रोड सिस्टम जो बाहर के जोरदार आवाज को एसयूवी के भीतर नहीं प्रवेश करने देंगे, ADAS सिस्टम,
दूसरे दरवाजे तक Swivelling होने वाले वेंटीलेटेड सिट, 360 डिग्री कैमरा व्यू, ऑटोमेटिक बैक पार्किंग सिस्टम जेसे फीचर्स इसमें शामिल हैं। ये फीचर्स आपको अच्छी और सुरक्षित सफर का अनुभव कराएगी । Hyundai Ioniq 9 एक लग्जरी और सुरक्षित ईवी एसयूवी हैं जो आपको सुविधा पूर्वक सफर प्रदान करती हैं।
यह भी पढ़ें:- Range Rover को टक्कर देने वाली डिजाइन के साथ लॉन्च होगी Hyundai Creta Facelift
Hyundai Ioniq 9 लॉन्च डेट
अगर आप एक सुविधा और सुरक्षा से संपन्न हुई ईवी एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए। Hyundai Ioniq 9 एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। इस ईवी एसयूवी को भारतीय बाजार में 21 नवंबर 2024 तक लॉन्च होगी ।
Hyundai India Share Price
Hyundai Ioniq 9 के धांसू एंट्री के बाद इसका भारत में Hyundai के Share Price पर भी पड़ा हैं। इसके आने के बाद से इसके शेयर में 39 रूपये 5 पैसे की उछल देखी गई हैं। आज जब Share Bazar खुला था तब Hyundai India के Share Price थे 1819 रूपये जो इसके आने के बाद हो चूके हैं 1859 रूपये। और अभी विश्याज्ञो की माने तो Hyundai India Share Price अभी बढ़ेंगे ही। तो अगर आप कही पैसों को लगाना चाहते हैं तो Hyundai India Share Price अभी सही जगह हैं।
यह भी पढ़ें:- Hyundai Tucson की लक्ज़री फीचर्स का मज़ा उठाये मात्र 33 हज़ार में
- KTM का कारोबार ठप करने आ गई Yamaha MT-15, मिलेगा डिजीटल मीटर और स्मार्ट चाभी जैसे फीचर्स!
- नोट का करले जुगाड़, 2.90 लाख सस्ती हुई Tata Nexon, ऑफर है लिमिटेटड टाइम के लिए
- टर्बो चार्ज इंजन के साथ आने वाली Tata Harrier पर कंपनी दे रही हैं 3.70 लाख का डिस्काउंट, जाने डीटेल
- नया डिजाइन एव कई नए सुविधाओं के साथ आ रही हैं 2025 Yamaha MT-03 बाइक
- TVS ने लॉन्च किया अपना नया इंजन RTX D4, जाने इसका पावर