5 Discount Car: हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए भारत की दस उन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो अभी के समय पर भारी Discount में चल रहे हैं। तो अगर आपको भी अपने लिए एक लक्जरी फीचर्स से भरपूर कार को खरीदना है तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता हैं। तो आइए जानें कौनसी है वह दस भारी Discount वाली कार।
Jeep Compass
इस लिस्ट में आपकों पहले नंबर पर ही Jeep कम्पनी की बेहतरीन एसयूवी Jeep Compass देखने को मिलता हैं जिसे Jeep ने इंडिया में 16 सितंबर 2023 को लॉन्च किया था और तब इस एसयूवी की एक्स-शोरुम कीमत 19 लाख रूपये थी। लेकीन कंपनी के तरह से दी गई छूट के बाद इस एसयूवी की अभी एक्स-शोरुम कीमत केवल 14.80 लाख रूपये हैं यानी कंपनी ने इसमें कुल 3.15 लाख रूपये का भारी Discount दिया है।
Volkswagen Taigun
इस लिस्ट की दुसरी नंबर की कार आपको Volkswagen Taigun देखने को मिलती हैं। जिसे Volkswagen ने इंडिया में लक्जरी फीचर्स,दमदार पावर और केवल 10.49 लाख की कीमत पर लॉन्च किया है। जो अब कंपनी के Discount के बाद मात्र 7.40 लाख रूपये एक्स-शोरुम कीमत हो गई है। यानी कंपनी ने इस कार पर कुल 3.10 लाख रूपये का भारी Discount दिया है।
Mahindra XUV 400
इस डिसकाउंट की लिस्ट में आपकों तीसरे नंबर पर Mahinda कंपनी की लेटेस्ट रिलीज़ एक्स्यूवी Mahindra XUV 400 देखने को मिलता हैं। इस एसयूवी को महिन्द्रा में फूली लक्जरी फीचर्स और रोला जमा देने वाली पावर के साथ 16 जनवरी 2023 को इंडियन मार्केट में 15.49 लाख एक्स-शोरुम कीमत पर लॉन्च किया था जिसपर Discount देने के बाद इस एक्स्यूवी की कीमत 11.49 लाख रूपये एक्स-शोरूम हो गई हैं यानी कंपनी ने कुल इसपर 3 लाख रूपये का भारी डिस्काउंट दिया है।
Jeep Meridian
इस Discount की लिस्ट में आपको Jeep की मोस्ट लक्जरी और एडवांस फीचर्स से लैस एसयूवी Jeep Meridian का नाम सामने आता है जिसे Jeep ने 19 मई 2022 को इंडियन मार्केट में 31.50 लाख की एक्स- शोरुम कीमत पर उतारा था। जिसपर कंपनी का Discount देने के बाद इस एसयूवी का एक्स-शोरुम कीमत 28.7 लाख रूपये हो गई हैं। यानी Jeep कंपनी ने इस एसयूवी में कुल 2.8 लाख रूपये का भारी डिस्काउंट दिया है।
Tata Safari
इस डिसकाउंट की लिस्ट में टाटा का नाम नहीं हो ऐसा हो ही नहीं सकता इस लिस्ट में आपकों पांचवे नंबर पर Tata की डिमांडिंग एसयूवी Tata Safari का नाम सामने आता हैं जिसे Tata ने इंडिया में अक्टूबर 17 2023 को 19.39 लाख की एक्स-शोरुम कीमत पर लॉन्च किया था। जिसमें Discount ऐड करने पर इस एसयूवी की वर्तमान में एक्स-शोरुम कीमत 18.28 लाख रूपये हैं। यानी टाटा ने इस डिमांडिंग एसयूवी पर कुल 1.65 लाख रूपये का भारी डिसकाउंट दिया है।
यह भी पढ़ें:-
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च
- स्टैंडर्ड डिजाइन और क्लासी फीचर्स के साथ मार्केट में उतरी Bajaj Chetak 35 Series स्कूटर
- 155 सीसी का पावरफुल इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आ रही Yamaha Aerox Alpha स्कूटर