Tata Punch Facelift: Tata की सबसे अधिक पसंद होने वाली कार में से एक Tata Punch की नेक्स्ट-जेनरेशन कार Tata Punch Facelift बहुत जल्द फूली लक्जरी इंटिरियर और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाली हैं। इस कार को Tata Mahindra की XUV 3XO से मुक़ाबला करने के लिए लॉन्च करेगी।
Tata Punch Facelift Price
Tata की आगमी कार Tata Punch Facelift की अगर हम कीमत की बात करें तो आपकों बता दें की अनुमानित इस आगमी कार की कीमत एक्स-शोरुम 12 लाख रूपये से 13.5 लाख रूपये तक होने वाली हैं। पर Tata ने अभी तक इसकी कीमत की सटीक जानकारी सांझा नहीं की हैं।
Tata Punch Facelift Features
इस कार का फीचर्स में Tata ने बड़ा बदलाव किया है जिसमें आपकों 10.25 इंच का डिजिटल टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, एप्पल ब्रांड का कार कार प्ले सिस्टम, सिंगल ग्लास सनरूफ, के साथ कई और नए बदलाव आपको इस टाटा आगमी कार में देखने को मिलने वाला हैं।
Tata Punch Facelift Engine
इस टाटा की अपकमिंग कार Tata Punch Facelift में आपकों 1.2 लीटर तीन सिलेंडर Revotron पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला हैं । जिसे 5-Speed मैनुअल और 5-Speed AMT गियर बॉक्स से अटैक किया है। इस कार में CNG टैंक किट होने की आशंका जताई जा रही हैं।
Tata Punch Facelift Changes
Tata की अपकमिंग कार Tata Punch Facelift, Tata Punch से काफ़ी अलग दिखने में होने वाली हैं जिसमें आपकों न्यू लाइट डिजाइन, फ्रंट और बैक बंपर में बदलाव के साथ इंटिरियर का लुक भी बिलकुल चेंज मिलने वाला वाली हैं।
Tata Punch Facelift Launch Date
Tata की लेटेस्ट आगमी कार Tata Punch Facelift भारत में 2025 के बीच वाले महीनों यानी अगस्त और सितंबर के महीनों में लॉन्च होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
आइए जानें कौन सी है वह भारत की सबसे अधिक 5 Discount Car की लिस्ट में
ABS चैनल के साथ लॉन्च हुई Bajaj CT 110X बाइक
गर्लफ्रेंड के साथ वादियों में घूमने के लिए बजाज ने लॉन्च किया Bajaj Chetak 2901 स्कूटर
ड्यूल ABS चैनल के साथ MT-15 की पोल खोलने आई Honda Xtreme 160R बाइक
29 Kmpl की माइलेज के साथ सबकी बोलती बंद करने आई Yamaha MT-03 बाइक