Royal Enfield Classic 350: Royal Enfield ने भी अब अपनी नई 2024 की बाइक Royal Enfield Classic 350 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है वो भी पहले से काफ़ी कम कीमत और आत्धुनिक फीचर्स और पावर के साथ। इस बाइक को Royal Enfield ने CB350 और Jawa 42 FJ जैसी बाइक से मुकलबला करने के लिए लॉन्च किया है।
Royal Enfield Classic 350 का जबर्दस्त फीचर्स
इस बाइक को Royal Enfield ने पावर फुल के साथ ही एक मिशाल देने वाली फीचर्स से भी लैस किया है जिसमें आपकों स्टैंडर्ड एलईडी हेड लाइट, गियर पोजीशन इंडीकेटर, टॉप टर्म्स में एलईडी इंडीकेटर, गन ग्रे अलॉय व्हील्स के साथ स्टेल्थ ब्लैक कलर ऑप्शन, फूली एल्यूमिनियम बॉडी, ड्यूल एबीएस चैनल जैसे फीचर्स को इसमें शामिल किया गया हैं।
Royal Enfield Classic 350 का पावर फुल इंजन
इस न्यू लॉन्च बाइक में Royal Enfield ने अपनी ऑयल कोल्ड 350 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को इंस्टाल किया है जिससे यह बाइक 20.3 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 28 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। वही इस बाइक की टॉप स्पीड 180 Kmph की हैं।
Royal Enfield Classic 350 की कीमत
अगर आप बवाल पावर के भोली भाली दिखाने वाली न्यू Royal Enfield Classic 350 बाइक को अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रूपये हैं। जो पहले वाली बाइक से 50 से 60 हजार कम ही हैं।
यह भी पढ़ें:-
Splendor से अधीक माइलेज के साथ Bajaj Freedom 125 बनी बाइक नंबर वन
34 Kmpl की माइलेज के साथ मात्र इतने कीमत पर लॉन्च हुई न्यू Suzuki WagonR
अपनी कातिलाना लुक से सबको घायल कर रही Bajaj की यह बाइक
ताबड़ तोड़ माइलेज के साथ लॉन्च होने जा रही हैं Swift CNG कार
पापा की पारियों के लिए Hero ने लॉन्च किया Hero Destini 125 Xtec