Hero Destini 125 Xtec: जिस लड़की या लड़का को Hero की स्कूटी से प्यार है वो खुश हो जाए क्यूंकि Hero ने अपनी नई स्कूटर Hero Destini 125 Xtec को एक नई लग्जरी लुक के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। यह स्कूटर पुरानी Hero Destini की एक अपडेटेड वर्जन हैं। जिसमें आपको तबाही फीचर्स के साथ बावल कर देने वाला पावर मिलता हैं।
Hero Destini 125 Xtec का इंजन
इस नई स्कूटर में आपकों 125 cc BS6 इंजन मिलता हैं जिसके कारण से यह स्कूटर 10.5 Bhp का टॉर्क के साथ 9.2 Nm का हॉर्स पावर जेनरेट करती हैं वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 110 Kmph की होने वाली हैं।
Hero Destini 125 Xtec का फीचर्स
यह स्कूटर हीरो की एक न्यूली लॉन्च स्कूटर है जिसमें Hero ने 12 इंच का अकर्षक एलॉय व्हील के साथ रिवाइज सस्पेंशन दिया है, H शेप में स्टाइलिश DRLs के साथ LED हेड लाइट जिसमे प्रोजेक्टर भी सेट होगा, इस स्कूटर में सभी स्कूटर से ज्यादा बड़ा सीट मिलता हैं, फूली डिजिटल HD इंस्ट्रूमेंट पैनल जिसमे आपको फोन कनेक्टिविटी, टर्न बाई टर्न नेविगेशन सिस्टम, डिस्क ब्रेक के साथ इंजन कट ऑफ जैसे किसी भी स्कूटर में ना मिलने वाले फीचर्स आपकों इस Hero की न्यू स्कूटर में मिलती हैं।
Hero Destini 125 Xtec के वैरियंट और कलर ऑप्शन
इस स्कूटर का हीरो ने कुल तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है VX, ZX और ZX+ जिसमें आपकों पांच प्रीमियम कलर ऑप्शन मिलता हैं मैट ब्लैक, पेरल सिल्वर व्हाइट, नोबेल रेड, पैंथर ब्लैक के साथ चेस्टनुट ब्राउन।
Hero Destini 125 Xtec की कीमत
अगर आप भी इस स्कूटर पर फिदा हो चुके हैं और इसे खरीदने के लिए अपने पापा को तंग करने का इरादा बना रहे हैं तो आपको बता दें की इसकी एक्स-शोरूम क़ीमत 84.699 रूपये हैं जो ऑन रोड आते आते 90 हजार तक पहुंच जाता हैं।
यह भी पढ़ें:-
TVS Rider को उसकी औकात दिखाने लॉन्च हुई Hero Xtreme 125R
TVS Rider को उसकी औकात दिखाने लांच हुई न्यू Bajaj Pulsar 125
लूना को लथाड़ मारने इंडियन मार्केट में उतारी Yamaha PG-1
नए अंदाज़ में लॉन्च हुई Toyota की 2024 न्यू Fortuner Legender
54 Kmpl की माइलेज के साथ TVS Jupiter को टक्कर देने आई Hero Destini 125