Hyundai Alcazar Facelift: Hyundai ने अपनी नई शहजादी जैसी दिखने वाली कार Hyundai Alcazar Facelift को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह कार एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बेहद लग्जरी फीचर्स से लैस हैं यही कारण है की Hyundai ने इस कार का ब्रांड एंबेसडर किंग खान को बनाया है। इस एसयूवी को हुंडई ने इंडिया मार्केट में MG Hector Plus, Tata Safari और Mahindra XUV 700 को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। तो आइए जानें क्या खास हैं इस कार में।
Hyundai Alcazar Facelift Safety
इस एसयूवी में हुंडई ने सेफ्टी को देखते हुए लेवल 2 ADAS के साथ फॉरवर्ड कोलिशन चेतावनी, लेन कीप असिटेंट और ब्लाइंड स्पोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम, बैक और फ्रंट डैश बोर्ड में कूल 6 एयर बैग्स, हिल डिसेंट कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम को अटैच किया गया हैं।
Hyundai Alcazar Facelift Features
इस एसयूवी में Hyundai ने फूली लक्जरी के साथ बेस्ट क्वालिटी के मटेरियल का इस्तेमाल किया हैं जिसमे आपको 10.25 इंच का इंफोमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच का वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्राउन और ब्लू कलर का इंटिरियर थीम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ फूली पावर एडजस्टेबल फ्रंट ड्यूल सीट्स, पैरानोमिक सनरूफ के साथ एंबियट लाइटिंग फीचर्स को इस एसयूवी में फीचर किया गया हैं।
Hyundai Alcazar Facelift Design
इस एसयूवी पर सबकी नजरों को टिकाने के लिए Hyundai ने इस एसयूवी में फ्रंट में H शेप का एलईडी DRLs के साथ वाइड ग्रिल, बिलकुल नए डिजाइन वाला बंपर, के साथ स्प्लिट हेड लैंप दिया है वहीं बैक में वर्टिकल एलईडी टेल लैंप्स के साथ रीडिज़ाइन आर्कषक बैक बंपर, 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, चुंकिएर रूफ रेल और साइड शकीर्त देखने को मिलता हैं।
Hyundai Alcazar facelift Engine
इस एसयूवी को एक दमदार एसयूवी का नाम देने के लिए Hyundai ने इसमें अपनी दो पावर फुल इंजन का ऑप्शन दिया है 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 158 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 252 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती हैं वहीं दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 114 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। वही दूसरी ओर इस एसयूवी में Hyundai ने 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स को इंस्टॉल किया है।
यह भी पढ़ें:-
34 Kmpl की माइलेज के साथ मात्र इतने कीमत पर लॉन्च हुई न्यू Suzuki WagonR
ताबड़ तोड़ माइलेज के साथ लॉन्च होने जा रही हैं Swift CNG कार
ADAS लेवल 2 के साथ लॉन्च हुई Hyundai की न्यू Verna
Hyundai की मार्केट ठप करने Tata ने लॉन्च किया Tata Curvv
नए अंदाज़ में लॉन्च हुई Toyota की 2024 न्यू Fortuner Legender