Bajaj Freedom 125 CNG: दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 CNG इन दिनों सबसे अधिक चर्चा में है इसका कारण इसकी माइलेज और लागतार बढ़ती बिक्री हैं। आपको पता नहीं है तो बता दें की इस CNG बाइक ने Hero Splendor को पछाड़ते हुए इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन चुकीं हैं।
Bajaj Freedom 125 CNG का इंजन और पावर
इस बाइक की को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन करवाने के लिए Bajaj ने इसमें एयर कोल्ड 125 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन दिया गया हैं जो पेट्रोल CNG दोनों को सपोर्ट करता है। यह बाइक अपने इंजन के मदद से 10 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 9.8 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती हैं। जिससे इस बाइक की टॉप स्पीड 110 Kmph तक पहुंच जाती हैं।
Bajaj Freedom CNG का माइलेज
इस बाइक को सबसे ख़ास इसका माइलेज ही बनाता है अगर आपको नही पता तो बता दें की Bajaj की यह CNG बाइक में पेट्रोल से 60 से Kmpl का माइलेज और CNG से 110 से 115 KmKg का माइलेज निकाल कर यह बाइक अपने मालिक को देती हैं।
Bajaj Freedom 125 CNG की कीमत
इस बाइक को अगर आप लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इसकी एक्स-शोरूम क़ीमत 95 हजार रूपये चुकाने होंगे उसके बाद आप इस बाइक को लेकर अपने घर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
34 Kmpl की माइलेज के साथ मात्र इतने कीमत पर लॉन्च हुई न्यू Suzuki WagonR
अपनी कातिलाना लुक से सबको घायल कर रही Bajaj की यह बाइक
ताबड़ तोड़ माइलेज के साथ लॉन्च होने जा रही हैं Swift CNG कार
पापा की पारियों के लिए Hero ने लॉन्च किया Hero Destini 125 Xtec