MG Marvel X: MG Marvel X एक बहुत ही शानदार और दमदार कार है जो की अपने शानदार फीचर्स और बेहतर प्रदर्शन के लिए जाना जाता है और इसके साथ ही अब कंपनी ने इस कार को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आज हम आपको इस रिपोर्ट में ये कार के बारे में बताने वाले है।
MG Marvel X Price
MG Marvel X की अगर कीमत की बात करे तो कंपनी MG Marvel X की कीमत मात्र 20 लाख रखने वाली है। जो की इस कार के शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के सामने कुछ भी नहीं है।
MG Marvel X Features
MG Marvel X में कंपनी ने बहुत से शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसमे 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स शामिल है।
कार का नाम | MG Marvel X |
MG Marvel X Safety Features | एयरबैग, ABS, EBD, ESP और TCS |
MG Marvel X Price | कीमत मात्र 20 लाख |
MG Marvel X Features | पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग |
MG Marvel X Design | LED हेडलैंप, LED टेल लाइट्स, 18-इंच के अलॉय व्हील |
MG Marvel X Motor | दो इलेक्ट्रिक मोटर्स |
MG Marvel X Design
MG Marvel X के डिजाइन के लिए कंपनी ने इसमें LED हेडलैंप, LED टेल लाइट्स, 18-इंच के अलॉय व्हील और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
MG Marvel X Motor
MG Marvel X में कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये कार 370 bhp की शक्ति और 665 Nm का टॉर्क पैदा करती है और इसके साथ ही यह SUV 5.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
MG Marvel X Safety Features
MG Marvel X की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसमें एयरबैग, ABS, EBD, ESP और TCS जैसी कई सुरक्षा सुविधाएं भी दी हैं।
Also Read: Mahindra ने फोड़ा बॉम ले आया अपने ग्राहकों के लिए नया इलेक्ट्रिक SUV, देगी 500KM की रेंज