Ronin Prakram: TVS ने इस स्वतंत्रता दिवस के शुभ मुहूर्त पर देश के जवानों पर आश्रित एक बाइक को लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस बाइक को TVS ने देश के जवानों की छवि को उतार कर और भी बेहतरीन बना दिया है। हर जगह सिर्फ जवानों की निशानी इस बाइक में आपकों झलकती है। इस बाइक का नाम TVS ने TVS Ronin Prakram रखा है।
TVS Ronin Prakram की कीमत
Ronin Prakram मकी भारत में ऑन रोड कीमत लगभग-लगभग 1 लाख 49 हजार रूपये होने वाली हैं, जो इसके परफॉर्मेंस और लुक को देख कुछ भी नहीं लगता।
TVS Ronin Prakram फीचर्स
TVS की इस जवानों की बाइक में आपकों ऑफ रोडिंग टायर्स, स्पेशल रंग से कारगिल युद्ध में हुए घटना का चित्र, शॉर्टेंड सबफ्रेम, सोलो लेदर सीट, बुलेट की जैसी बनावट वाली इंडिकेटर, ड्यूल डीस ब्रेक जैसे फीचर्स आपकों इस बाइक में मिलने वाला है।
TVS Ronin Prakram इंजन
इस बाइक में आपकों 225.6 cc सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। जिसके कारण यह बाइक 21 bhp का हॉर्स पावर के साथ 20 Nm की टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम हैं। इस बाइक की 1200किलोमीटर से प्लस की होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
सभी के दिलों पर राज करने इस अगस्त आपके सामने आने वाली हैं नई Classic 350
Duke से बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक Yamaha MT-09 कीमत मात्र ?
80 किलोमीटर की माइलेज और दमदार स्पीड लेकर एंट्री लेने वाली है Honda SP 190
R15 की कीमत और 452cc के इंजन के साथ भारत में एंट्री लेने वाली है Royal Enfield Guerrilla 450