Mahindra Roxx: Mahindra की थार के बड़े भाई के रूप में इस स्वतंत्रता दिवस पर Mahindra Roxx को लॉन्च करने जा रही हैं। इस एसयूवी में में आपको ऑफ रोडिंग करने की पावर, Wrangler को टक्कर देने वाली फीचर्स के साथ बवाल लुक भी मिलने वाला है। इस एसयूवी को भारत में ऑफ रोडिंग को और बढ़वा देने के लिए लॉन्च किया जा रहा हैं।
Mahindra Roxx features
Mahindra की लेटेस्ट एसयूवी Roxx में आपकों सनरूफ, वेंटीलेटर साइट्स, पावर इलेक्ट्रिक गेट, 7.3 इंच का स्मार्ट टच स्क्रीन, सिनेमेटिक इंफोमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग में सभी पावर बटन, पावर विंडो, ड्यूल ABS सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, अंदर में आराम से बैठने की और सीट फोल्ड कर सोने जितनी जगह जैसी फीचर्स और इस एसयूवी में देखने को मिलते वाली हैं।
Mahindra Roxx Price
Mahindra की Roxx की ऑन रोड कीमत 15 लाख से 17 लाख रूपये तक होने की आशंका जताई जा रही हैं। इस एसयूवी को महिंद्रा 15 अगस्त 2024 को लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें:-
सभी एसयूवी का गुरुर तोड़ने इस 15 अगस्त को आ रही हैं Mahindra Roxx, फीचर्स जान कहेंगे WoW
होने वाली है Kawasaki Z900 की धमाकेदार एंट्री! जानें क्या है Z900 की कीमत, इंजन और फीचर्स
लड़कों की सबसे अधिक पसंदीदा बाइक Royal Enfield आ रही है EV में, 270 Km की रेंज
65 किलोमीटर की माइलेज ? हजार की कीमत के साथ Honda लेकर आया है Honda Girona 160 के रूप में तोहफा