Yamaha MT-09: इंडिया में KTM की ड्यूक को तगड़ा टक्कर देने यामाहा की एमटी-09 बहुत जल्द एंट्री लेने वाली हैं। इस बाइक को यामाहा ने आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन, फीचर्स से लैस किया है। इस की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर से प्लस की हैं।
Yamaha MT-09 इंजन
Yamaha MT-09 में आपकों 890cc का लिक्विड कूल्ड 3 सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी हेल्प से यह बाइक 118 ps की हॉर्स पावर के साथ 98 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 193 किलोमीटर प्रति घंटे की हैं। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 18.5 किलोमीटर तक चाल पाती हैं।
Yamaha MT-09 फीचर्स
Yamaha MT-09 में आपकों एक स्मार्ट स्क्रीन, पावर स्टार्ट स्विच, ड्यूल डीस ब्रेक, भी शेप का LED हेड लाइट, लाल रंग का डिजाइनिंग टेल लाइट्स, कंफर्टेबल सीट्स, सेमी ऑटोमेटिक सिस्टम, यह बाइक मैनुअल ट्रांसमिशन है, फुट शिफ्टर, राइड मोड, क्रूज कंट्रोल, हाइयर गियर एंड लोअर गियर सिफ्ट सिस्टम जैसे फीचर्स आपकों इस Yamaha MT-09 में मिलने वाले हैं।
Yamaha MT-09 की कीमत
Yamaha MT-09 की कीमत लॉन्च होने के बाद ऑन रोड लगभग 12 लाख रूपये होने वाला है। वही इस बाइक को Yamaha 11 सितंबर 2024 को लॉन्च करने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:-
Hero Glamour हो सकता है बेस्ट बजट टू-व्हीलर आपके फैमिली के लिए, जाने इसके फीचर्स और लेटेस्ट प्राइस
Honda Activa 7G पर कंपनी दे रही है बहुत तगड़ा ऑफर, जाने क्या
भारत में बाइकों की पसंद बदलने Yamaha लेकर आ गई Yamaha MT-09
कम कीमत पर चाहते है एक स्पोर्ट्स बाइक तो Bajaj Pulsar NS400Z है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन