आप की जानकारी के लिए बता दे की अब टोयोटा ने इंडियन मार्केट के लिए अपनी नई SUV को लाने की तैयारी कर रही है। अब ये कंपनी एक बड़ी 3 रो Corolla Cross को लाने वाली है, जो की ये कार का सीधा’ मुकाबला महिंद्रा XUV 700, सफारी और हुंडई अल्काजार से देखने को मिल सकता है। सफारी और स्कार्पियो एन को परेसान कर देगी ये टोयोटा की पॉवरफुल SUV, टॉप लेवल के फीचर्स और नई पॉवरफुल इंजन के साथ।
Toyota Corolla Cross SUV का लूक
यदि आप भी जानना चाहते हैं की इस गाड़ी का लूक कैसा होगा तो हम आपको बताते है , Corolla Cross SUV में ब्लैक मेश (जालीदार) पैटर्न और सराउंड के साथ एक बड़ी फ्रंट ग्रिल होगा , साथ ही DRL के साथ स्वेप्ट-बैक (पीछे घूमा हुआ) पूरी LED हेडलैंप, फॉक्स स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रियर हैन्चेस, रैप-अराउंड टेल लाइट्स, रिफ्लेक्टर्स और एक ब्लैक बंपर और स्किडप्लेट।
Toyota Corolla Cross Dimensions
हमारी जानकारी केहिसाब से, 5-सीटर टोयोटा Corolla Cross ग्लोबल मॉडल में 2,640 mm का व्हीलबेस है, जो की 7 सीटर मॉडल में यह 150 mm तक बढया जा सकता है। आपको बता दें कि टोयोटा अब 3-रो SUV सीरीज में सिर्फ फॉर्च्यूनर बेचती है। जिसकी प्राइस रेंज हमारे बाजार में बहुत अधिक है। आपको बता दें कि अब सिर्फ फॉर्च्यूनर नहीं रहेगी इस सीरीज में , कंपनी की नई कोरोला क्रॉस जल्द ही इस सीरीज का हिस्सा होगी।
Toyota Corolla Cross SUV फीचर्स
कई नए एडवांस्ड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ, ये गाड़ी XUV 700 और safari को भी फीचर्स के मामले में पीछे छोड़ देगा। Toyota की ये आधुनिक SUV मार्केट में तहलका मचा देगा। Corolla Cross में बेहतरीन फीचर्स होंगे जिसमे हम कुछ की करे तो इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमे वायरलेस Apple Carplay और एंड्राइड ऑटो भी होगा, इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 11 -इंच डिस्प्ले, पैनोरामिक सनरूफ, किक सेंसर के साथ टेलगेट, वायरलेस चार्जर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स , वैंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और न जाने ऐसी अनगिनत कितनी फीचर्स शामिल हैं।
Toyota Corolla Cross SUV की सेफ्टी फीचर्स
Toyota Corolla Cross SUV के सेफ्टी फीचर्स में 7 एयरबैग, प्री-कॉलिजन सेफ्टी सिस्टम, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, डायनामिक राडार क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम ABS, EBD, ट्रैक्शन कण्ट्रोल ये सरे फीचर्स बेसमॉडल से शामिल हैं।
Toyota Corolla Cross SUV Engine
यदि आप इंजन की बात करते हैं तो Toyota Corolla Cross SUV में लगभग 2.0-लीटर हाइब्रिड इंजन हो सकता है। और यह इंजन 150 बीएचपी की शक्ति और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क बना सकता है। आपको बता दें कि टोयोटा कोरोला क्रॉस SUV के हाइब्रिड मॉडल में अब सीवीटी गियरबॉक्स शामिल हो सकता है। Toyota Corolla Cross SUV में 2-लीटर पेट्रोल इंजन भी हो सकता है, 290 BHP पावर और 460 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क यह इंजन उत्पादन कर सकता है। इस इंजन को Toyota Corolla Cross में सुपर CVT-i ट्रांसमिशन के साथ मिलाया जा सकता है।
Toyota Corolla Cross Price
अगर हम प्राइस की बात करे तो अभी इस गाड़ी की कोई भी डिटेल्स कंपनी द्वारा नहीं दी गयी है फिर भी लीक्स और रुमूर्ष की बात मने तो इसकी सुरुआती कितमत लागभाग 14 लाख से सुरु होगी। अगर यह गाड़ी इस परिस रेंज में आती है तो ये गाड़ी xuv 700 , सफारी,स्कार्पियो एन से सीधा कम्पीट करेगी।