Porsche Macan इलेक्ट्रिक: पहली बार Porsche Macan EV को लॉन्च करने जा रही है। ये एक ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है। कंपनी ने Macan को एक बार दस साल पहले भी मार्केट में उतारा था। इस कारण से ये सेकेंड जनरेशन SUV है। इस बार कंपनी ने इसे EV वर्शन में मार्केट में उतारने का पेसला लिया है। इस कार को कंपनी ने दो ट्रिम्स में परसेंट किया है पहला मैकन 4 और दूसरा मैकन टर्बो है।
Porsche Macan EV की कीमत
कंपनी ने इस कार की स्टार्टिन कीमत 1.65 करोड़ रूपये रखी है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। अगर हम इस कार की डिलीवरी की बात करे तो ये आपको साल के दूसरी छमाही में मिलेगी। कंपनी ने इस कार का डिजाईन और प्रदर्शन को जारी रखा है।
Raed Also:- महिंद्रा थार 5 डोर की लॉन्च डेट हुआ कन्फर्म, इस दिन देगी मार्केट में दस्तक
Porsche Macan EV की रेंज
कंपनी ने दोनों एसयूवी में 95kWh की बैटरी लगाई है। इन दोनों कारो में कंपनी ने दो मोटर और सभी में व्हील ड्राइव सेटअप भी दिया है। मैकन 4 में कंपनी ने 400bhp की पावर वाली इंजन लगाई है जो की 650Nm का टॉर्क आसानी से जनरेट कर लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर पर घंटा है। इसके साथ ही ये 5.2 सेकेंड में 100 की स्पीड आराम से पकड़ लेती है।
और साथ ही कंपनी ने मैकन टर्बो में 630bhp की पावर वाला इंजन लगाई है। जो की 1,130Nm का टॉर्क आसानी से जनरेट कर लेती है। ये कार 0 से 100 की स्पीड मात्र 3.3 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 260 km/h है।
Raed Also:- Ford Endeavour launch date in India: जाने एंडेवर कब आ रहा है और क्या होंगे इसमें खाश फीचर्स
Porsche Macan EV के फीचर्स
कंपनी ने इस कार में 3 स्क्रीन लगाई है। पेहला स्क्रीन 12.6 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,दूसरा स्क्रीन 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और तीसरा भी 10.9 इंच की फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन है। इस कार में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग सिस्टम और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है और साथ ही इस कार में चार स्टील स्ट्रिंग सस्पेंशन भी लगाए गए है।