Mahindra BE 6E:- Mahindra BE 6E 2024 का मॉडल है। जो की इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है। साथ ही इसमें कंपनी ने आकर्षक डिजाइन, शानदार रेंज, और तेज चार्जिंग क्षमता जैसे फीचर्स दिए है। जो की इसे एक आधुनिक और पर्यावरण-मित्र कार बनाती है।
Mahindra BE 6E की कीमत
ये कार की अगर हम वेरिनेट की बात करे तो ये कार इंडियन मार्केट में मात्र सिंगल वेरिएंट के साथ आती है। जिसकी कीमत कंपनी ने मात्र और मात्र 18.90 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। जो की इस इलेक्ट्रिक कार को एक बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक कार बनाती है।
Mahindra BE 6E का Discount ऑफर
कम कीमत होने के बावजूद आप सभी कोई को इस इलेक्ट्रिक कार में एक बहुत अच्छा डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। कंपनी ने इस न्यू ईयर के वजह से कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में 89,000 का भारी डिस्काउंट दे रही है। जो की इस इलेक्ट्रिक कार को और भी ज्यादा शानदार बनाता है।
Mahindra BE 6E का जर्बदस्त फीचर्स
कम कीमत और भारी डिस्काउंट के साथ आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार में आप सभी कोई को बहुत से एडवांस फीचर्स भी मिलते है। जिसमे एयरोडायनैमिक बॉडी लाइन्स, ग्लॉसी ब्लैक क्लैडिंग, कूपे इंस्पायर्ड रूफ़लाइन, क्लोज़्ड ऑफ़ फ़्रंट ग्रिल, सी-शेप के डीआरएल, एंगुलर एलईडी टेललैंप्स, फ़्लश डोर हैंडल्स और कॉपर ट्रिम्ड विंडो लाइन जैसे फीचर्स शामिल है।
Mahindra BE 6E का बैटरी पैक और रेंज
जर्बदस्त फीचर्स के साथ आप सभी कोई को इस इलेक्ट्रिक कार में बहुत पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है। जिसमे कंपनी ने पावरफुल 79 kWh बैटरी पैक का उपयोग किया है। जो की इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज में 682 किलोमीटर की रेंज देने में भी मदद करती है।
Mahindra BE 6E का कलर ऑप्शन
इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने आकर्षक बनाने के लिए इस कार में बहुत से न्यू कलर ऑप्शन का इस्तेमाल किया है। जिसमे everest व्हाइट, desert myst, डीप फारेस्ट, tango रेड, firestorm ऑरेंज, नापोली ब्लैक, desert myst satin and everest व्हाइट satin जैसे कलर शामिल है।
इसे भी पढ़े:-
450 किलो मीटर की रेंज और धुरंधर डिजाइन के साथ कम कीमत पर मील रही हैं Tata Punch EV
MG ZS EV vs Mahindra XEV 9e: कौन हैं इसमें अधीक पावर फुल और सुविधा से संपूर्ण?
Tesla का तसला बनाने Driverless Driving सिस्टम के साथ आई Mahindra BE 6E, रेंज का तो कहना ही नहीं
Mahindra BE 6E vs Tata Curvv EV: जाने कौन हैं इनमें सबसे शक्तिशाली और अधीक सुविधा वाला !
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ Revolution लाने आई Mahindra XEV 9e कार