Maruti eWX इलेक्ट्रिक कार: मारुति कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार पर बहुत धियान दे रही है। कंपनी कुछ समय बाद एक बहुत मस्त इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है।
ये कार का नाम कंपनी ने eVX रखा है। ये कार को पिछले साल ऑटो एक्सपो में देखा गया था। इस कार को कंपनी ने इस साल लॉन्च करने का सोचा है। इस ही साल में मारुति ने गुजरात के वाइब्रेंट में इस कार का उत्पादन मॉडल पेश किया था।
Maruti eWX कब होगा लॉन्च
ये कार मारुति वैगन आर की जैसी दिखती है। लेकिन इस कार के फीचर्स उससे बहुत ही ज्यादा अच्छे है। मारुति कंपनी SUV और हैचबैक मार्केट को भी नहीं छोड़ना चाहती।
मारुति कंपनी आने वाली समय में अफोटेबल इलेक्ट्रिक कार भी निकलने वाला है। इस कारण से अकंसा है की न्यू लॉन्च हुई eWX इलेक्ट्रिक हैचबैक हो सकता है। जो की हमे ज्यादा रेंज देने वाली है। इस कार को 2026-28 तक शुरू कर दिया जायेगा।
Raed Also:- लॉन्च से पहले सामने आई Kia Clavis की तस्वीरे, इस दिन होगी भारत में लॉन्च
Maruti Suzuki एक नई श्रृंखला विकसित करेगा
इस बार जापान भी मोबिलिटी शो में शामिल था। जिस जगह मारुति ने बहुत से कार बनाए थे। कंपनी ने eWX का कॉन्सेप्ट भी ये जगह में सबमिट किया था।
मारुति कंपनी अपने छोटे कारो के लिए बहुत ही मसूर है इसलिए कंपनी इस कार को भी छोटा डिजाईन में बना सकती है। इस कार के अंतर्गत नवीनतम इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन किया जाता है। ये कार पेट्रोल और डिजल से चलने वाली कारो से बहुत अलग है।
Raed Also:- महिंद्रा थार 5 डोर की लॉन्च डेट हुआ कन्फर्म, इस दिन देगी मार्केट में दस्तक
विद्युत वाहनों में भारी निवेश
मारुती कंपनी ने ग्रहको की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारत में 100 करोड़ का निवेश भी करने का सोचा है। मारुती ने खा है की वो इलेक्ट्रिक कार के अलावा हाईब्रीड कार भी लॉन्च करेगा। इसलिए मारुति कंपनी ने Denso और Toshiba जैसी बड़ी बैटरी निर्माता कंपनी से सहयोग भी लिया है। इसकी इलेक्ट्रिक कार की अच्छी सेल के कारण इसकी हइब्रिड कार भी लोगो को बहुत पसंद आएगी।