Ola S1 X: ओला इलेक्ट्रिक लाई है एक शानदार ऑफर, यह कंपनी अपनी S1 series पर दे रही है 25 हजार तक की छूट जो ओला इलेक्ट्रिक ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर की तरह है। इस ऑफर में एक्सडेंट वारंटी पर 50 प्रतिशत की छूट के साथ-साथ एस1 एयर व एस1 प्रो मॉडल पर 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगी। इससे जुडी और अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।
Ola S1 X बैटरी पैक
Ola S1 में आपको 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित देखने को मिलगा, जो एक सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज प्रदान करता है। यह बैटरी पैक 6 किलोवाट की मोटर से जुड़ा है। साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.3 सेकेंड में 0 से 40 km प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इस मोटर के साथ Ola S1 X 90 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है।
ओला S1 रेंज में 5 मॉडल- S1 X (2 kWh), S1 X (3 kWh), S1 X+, S1 Air और S1 Pro शामिल है। एंट्री-लेवल S1 X की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है, आप इसे 999 रूपये देकर बुक कर सकते है। ओला ई-स्कूटर लाइनअप की कीमत की बात करे तो 89,999 रूपये है, जो 1.47 लाख रूपये तक एक्स-शोरूम जाती है।
- Year End Sale ऑफर पर 25,000 ऑफ में खरीदें KTM Duke 250 को आज ही
- Kia Syros में जानें कितना है एडवांस फीचर्स और पावर
- मात्र 9,999 रुपए की कीमत पर अपने घर लेकर आए Royal Enfield Classic 350 बाइक
- नई सुविधाएं और कम कीमत के साथ Honda ने लॉन्च की अपनी नई 125 सीसी स्कूटर
- Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro: जानिए किसमे में है अधिक पावर और रेंज