टाटा टियागो ईवी और टिगोर ईवी पर डिस्काउंट: ये महीने में टाटा कंपनी अपनी कार Tata Tiago EV और Tata Tiago EV पर भारी डिस्काउंट देने जा रही है। टाटा कंपनी ने Tata Tiago EV के MY2023 स्टॉक और लेटेस्ट MY2024 मॉडल दोनों पर भारी छूट देगी। टाटा ने कारो के डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस के साथ ‘ग्रीन बोनस’ भी शामिल किया है।
टाटा कंपनी अपनी Tata Tiago EV के MY2024 मोडल पे सबके लिए कुल 35,000 रूपये का डिस्काउंट देगी। कंपनी ने कार के डिस्काउंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस के साथ 20,000 रूपये का ग्रीन बोनस भी देगी । टाटा ने डिसकाउंट ऑफर को अपनी सभी EV वेरिएंट पर दिया है और साथ ही कंपनी Tata Tiago EV के MY2023 वेरिएंट पर 80,000 रुपये का डिस्काउंट देगी और 15,000 रुपये की एक्सचेंज बोनस और 65,000 रुपये का ग्रीन बोनस देगी।
टाटा ने अपनी कार Tata Tiago EV की कीमत कार बाजार में 8.69 लाख रुपियो से स्टार्ट होकर 12.04 लाख रुपियो की कीमत तक जाता है। टाटा ने Tiago EV को मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज में बैटरी ऑप्सन के साथ बाजार में लॉन्च करेगी। 19.2kWh बैटरी की मिड-रेंज के वेरिएंट में हमलोगो को 250 किलोमीटर की रेंज में देखने को मिलगा और साथ ही कंपनी ने इसके लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 24kWh की बैटरी के साथ 315 किलोमीटर तक की मिलेगी रेंज।
साथ ही टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार Tiago की बात किया जाए तो टाटा ने इसमें 1.05 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया है और साथ ही इस कार में हमलोगो को 75,000 रुपये का फ्लेट कैश डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा और इस वेरिएंट में 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया है। कंपनी ने ये ऑफर खासकर जनवरी 2024 और MY2023 मोडल या उससे पुराने कारो के लिए उपलब्ध कराया है।