Tata Upcoming Cars 2024
Tata: टाटा मोटर एक प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। 2024 में भारतीय ग्राहकों के लिए सुनहरा ऑफर किफायती कीमत पर मिलने वाली गाड़िया लॉन्च करेगी टाटा कंपनी, ये कंपनी अपनी गाड़ियों के लिए सेफ्टी फीचर्स और विश्वसनीय प्रदर्शन के लिए लोकप्रिय है। Tata मोटर्स जल्द ही 2024 में अपनी कुछ नयी SUVs को लॉन्च करेगा। तो आइये जानते है कम्पनी के लॉन्च की जाने वाली उन SUVs के बारे में –
Nexon Dark Edition
Nexon Tata कम्पनी की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है। और अब कंपनी अपने इस लोकप्रिय कार को एक नए डार्क एडिशन मॉडल के रूप में लॉन्च करने वाला है। यह नया मॉडल Nexon Dark Edition हाई स्पेस क्रिएटिव और फियरलेस वैरिएंट के रूप में उपलब्ध मिलेगा। इसमें पिच काले रंग का एक्सटीरियर शामिल होगा। साथ ही इसके इंटरियर में आपको आल ब्लैक रंग की लेदर सीट, डैशबोर्ड, और डोर पैनल देखने को मिल जाएंगे।
Punch Facelift
Panch कार को भी Tata मोटर्स जल्द ही नए फेसलिफ्ट मॉडल में लॉन्च करेगा। इसमें आपको कई कॉस्टमेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे जैसे की नया बम्पर, ग्रिल, और फोग लैंप। इसके इंटरियर में बड़ी स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और नई उपहोल्स्टरी देखने को मिल जाएगी। यह कार में 1.2 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी।
Curvv EV
Curvv EV एक नई SUV कूप कार है, जिसे टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्च की जाएगी।इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसका डिज़ाइन आपको स्लीक और स्पोर्टी देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें स्लोपिंग रूफ लाइन, LED टेल लैंप, और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाएगी।
Harrier EV
Harrier कार टाटा कम्पनी की एक प्रमुख लोकप्रिय SUV है, जिसे कम्पनी जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको नई फेसलिफ्टेड डिज़ाइन, नई ग्रिल, और बम्पर देखने को मिल जाएगा। यह कार 60 KWH की बैटरी के साथ आ सकती है और 400 किलोमीटर की शानदार रेंज प्रदान करेगी।
तो यदि आपको भी कोई नयी SUV खरीदनी है तो इन SUVs में कोई भी कार आपके लिए एक अच्छा विककल्प होगा। और इन SUVs की और जानकारी हम आपको जरूर देंगे।
- USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट और 160 सीसी के इंजन के साथ आ रही हैं 2025 Honda Unicorn बाइक
- अब 125 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ वर्ष 2025 में आने वाली हैं New Hero Splendor 125 बाइक
- 2024 Electric Car: भारत में लॉन्च हुई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जानें डीटेल
- 87,00 का डाउन पेमेंट करके 60 Km की माइलेज के साथ आने वाली Honda Activa 6G स्कूटर को लाए घर
- 2024 Electric Car: किस कंपनी ने की है सस्ते दाम पर किफायती ईवी कार को लॉन्च, जाने डिटेल