VinFast VF3: भारतीय ऑटोमोबाइल के बाजार में इलेक्ट्रिक कारो की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई कम्पनिया एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारो को बाजार में पेश कर रही है। वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। कम्पनी ने अपने इस SUV को एडवांस फीचर्स के साथ तैयार किया है। तो आइये जानते है इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स के बारे में-
कंपनी विनफास्ट (VinFast) अपने एडवांस्ड ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में प्रोडक्शन के साथ भारत में तेजी से आगे बढ़ रही है। कंपनी सालाना 1.50 लाख यूनिट कै कैपेसिटी और लगभग 4,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपनी पोजीशन मजबूत कर रही है।
साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए VF3 इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन के लिए पेटेंट कराया है। ये कंपनी की इलेक्ट्रिक कार मिनी इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो भारत में टाटा की अपकमिंग माइक्रो SUV पंच इलेक्ट्रिक को सीधी टक्कर देगी। हालांकि कंपनी ग्लोबल मार्केट में VF3 को पहले से सेल कर रही है।
जानिये कब लॉन्च होगी VinFast VF3-
VinFast VF3 की लॉन्च की बात करे तो विनफास्ट कम्पनी अपने इस SUV को 2025 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कॉम्पैक्ट VF3 के साथ विनफास्ट की लाइनअप में VF7 और VF9 जैसी बड़ी इलेक्ट्रिक SUVs के साथ VF6 और VF8 जैसी सब-कॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट SUVs भी शामिल हैं।
550 लीटर का बूट स्पेस
भारतीय बाजार में Vinfast के लिए VF3 (VinFast VF3 Features Details) पहली इलेक्ट्रिक पेशकश भी है। 3.2 मीटर से कम लंबाई वाली इस इलेक्ट्रिक कार में शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाएगा। साथ ही इसके बाहरी हिस्से में एक चिकनी क्लोज-अप ग्रिल, LED हेडलैंप, स्कवॉयर ORVMs, LED टेल लैंप, बंपर पर क्लैडिंग और क्रोम-फिनिश वाला लोगो भी दिया गया है। इसका डाइमेंशन की बात करे तो 3190mm लंबाई, 1679mm चौड़ाई और 1620mm ऊंचाई है। साथ ही इसमें 550 लीटर का बूट स्पेस दिया है।
10-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन
VinFast VF3 की इंटीरियर की बात करे तो इसके इंटीरियर में आपको बड़ा सा केबिन मिल जाएगा। इसमें 5 पैसेंजर काफी आरामदायक तरीके से बैठ सकते है। इसमें आपको 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट और एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ एडवांस्ड 10-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।
7 से 10 लाख रुपए होगी कीमत
VinFast VF3 की कीमत की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 7 से 10 लाख रुपए हो सकती है। ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पे 201 किमी तक का रेंज देगी। एंट्री-लेवल EV सेगमेंट में VF3 का सीधा मुकाबला भी MG कॉमेट EV और टाटा टियागो EV जैसे मॉडल से होगा।
- 3 लाख के Discount के साथ अपने घर लाएं Maruti Invicto सेवन सीटर एसयूवी
- Duke 250 की ऐसी तैसी करने Hero लेकर आ रहा हैं Hero Xtreme 250R बाइक
- i10 की कीमत पर Maruti ने लोगो को दिया लग्जरी फीचर्स वाली Suzuki Dzire कार
- Suzuki ने भारत में 250 सीसी एडवेंचर टूरर सेगमेंट में की एंट्री, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
- Hero फिर लॉन्च करेगी Karizma बाइक, मिलेगा पहले से इतना दमदार इंजन