Honda CR-V Hydrogen Fuel Cell: आने वाली नई होंडा सीआर-वी (e:FCEV) ये अमेरिका का सबसे पहला प्रोडक्शन प्लग-इन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल होने वाला है, इस कार को Honda और General Motors कंपनी ने मिल के बनाया है।
हौंडा कंपनी ने अमेरिका में हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली CR-V को सबके सामने पेश किया है। ये कार को Honda और General Motors कंपनी ने मिलकर बनाया है। CR-V कार में एक बार फ्यूल भराने पर ये कार हमे 434 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से दे देती है और इसके साथ ही ये कार बैटरी की मदद से एडिशनल 47 किलोमीटर तक चल सकती है।
ये कार को कंपनी इस साल के अंत तक कैलिफोर्निया में लीज के लिए उपलब्ध होने वाली है। ये कार को कंपनी ने Ohio के Marysville के मैन्युफैक्चरिंग सेंटर में बनाया जाने वाला है। ये कार में कंपनी ने एक्सटीरियर डिजाइन के लिए A-पिलर के आगे नए बॉडी पैनल और लिफ्टगेट, रियर तथा बड़े 18-इंच 10 स्पोक ब्लैक अलॉय व्हील्स के यूनिक डिज़ाइन के साथ स्टैंडआउट जैसे बहुत से फीचर्स दिए गए है।
2025 Honda CR-V e:FCEV के दमदार फीचर्स
ये कार में कंपनी ने बहुत से एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने ये कार के फ्रंट में लो अपराइट ग्रिल डिजाइन और लॉन्ग हुड दिया है, जो की कार को बहुत ही अच्छी अग्रेसिवली स्लीक लुक देती है और इसके साथ ही CR-V फुल्ली-लोडेड टूरिंग वेरिएंट में उपलब्ध होगी, इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आने वाली है।
कंपनी ने इस कार में बहुत से और भी फीचर्स दिए है। कंपनी ने इस कार में 12-स्पीकर वाला बोस का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, पावर एडजस्टेबल हीटेड फ्रंट सीट्स, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, पार्किंग सेंसर और बायो-बेस्ड लेदर सीट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स भी दिए है।
2025 Honda CR-V e:FCEV की पावरट्रेन
कंपनी की ये कार जो दूसरी पीढ़ी की फ्यूल सेल तकनीक से लैस CR-V में कंपनी ने 17.7 kWh बैटरी का इस्तेमाल किया है जो की हमे 174bhp की पावर और 310NM का टॉर्क आसानी से जनरेट करके देने वाला है और इसके साथ ही ये कार हमे 92.2kW की पावर आउटपुट भी देता है।
- KTM का कारोबार ठप करने आ गई Yamaha MT-15, मिलेगा डिजीटल मीटर और स्मार्ट चाभी जैसे फीचर्स!
- नोट का करले जुगाड़, 2.90 लाख सस्ती हुई Tata Nexon, ऑफर है लिमिटेटड टाइम के लिए
- टर्बो चार्ज इंजन के साथ आने वाली Tata Harrier पर कंपनी दे रही हैं 3.70 लाख का डिस्काउंट, जाने डीटेल
- नया डिजाइन एव कई नए सुविधाओं के साथ आ रही हैं 2025 Yamaha MT-03 बाइक
- TVS ने लॉन्च किया अपना नया इंजन RTX D4, जाने इसका पावर