Apache RR 310: TVS कंपनी के तरफ से नई बाइक Apache RR 310 को केवल 2.7 लाख रूपये की कीमत पर भारत में लॉन्च कर दिया गया हैं। इस बाइक को TVS के तरफ से फूली स्पोर्ट बाइक का लुक दिया गया हैं। जिसमे आपको स्पोर्टस बाइक के फीचर्स के साथ धाकड़ पावर भी मिलता हैं। इस बाइक को TVS ने KTM Duke 250 और 390 वेरिएंट को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Apache RR 310 के लाजवाब फीचर्स
इस बाइक में TVS ने लाजवाब फीचर्स और को शामिल किया है जिससे राइडिंग और लॉन्ग ड्राइव पर जानें में आपको किसी प्रकार का कष्ट का सामना नहीं करना पढ़ेगा। इसमें आपको चार तरह के ड्राइविंग मोड्स Rain, Track, Sports और Urban दिया गया हैं इसके अलावा TFT डिजीटल कलस्टर, ड्युल ABS चैनल, ड्यूल सीट्स, BI एलईडी हेड लाइट, हेलोजन 3D टेल लैंप्स को शामिल किया गया हैं।
Apache RR 310 का पावरफुल इंजन
इस बाइक के फीचर्स के साथ ही पावर पर भी TVS ने पूरा ध्यान दिया है जिनमें आपको लिक्विड कोल्ड 312 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन सुनिश्चित किया गाया हैं। जिसकी मदद से यह बाइक 38 Ps के साथ 9800 आरपीएम का Hp और 29 Nm के साथ 7900 आरपीएम का टॉर्क पैदा करती हैं।
Apache RR 310 की कीमत
इस बाइक को अगर आप भी राइडिंग के लिए या अपने दोस्त गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दूं की इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत इंडिया में 2.7 लाख रूपये है जो ऑन रोड आते आते आपको लगभग 3 लाख रूपये पड़ ही जाते है।
Apache RR 310 का कलर ऑप्शन
इस बाइक में TVS ने तीन ऐसे ऐसे रंगो का ऑप्शन को जोड़ा हैं जिसे एक बार कोई युवक देख ले तो उसको नजर हट ही नहीं सकती हैं जिनमें आपको रेसिंग रेड, बॉम्बर ग्रे और रेस रेप्लिका नजर आता हैं।
Apache RR 310 का आर्कषक डिज़ाइन
इस बाइक को TVS ने इस कदर डिजाइन किया है की देखने वालो की नजर ही ना है जिसमें आपको फूली एल्यूमिनियम और कॉपर फाइबर बॉडी, फ्रंट में इन्वर्टेड टेलीस्कोपिक फ्रॉक, बैक में रेयर मोनो शॉक, थ्रेलिस फ्रेम चेसिस स्टाइलिस फ्यूल टैंक, स्पोर्टी हैंडल बार, एल्यूमिनम डिजाइन फुट बार देखने को मिलता हैं।
Apache RR 310 का माइलेज और टॉप स्पीड
इस बाइक को TVS ने बाहर से फूली अट्रैक्टिव बनाने के साथ ही अंदरूनी मामलो पर भी काफ़ी ध्यान दिया है जिनमें यह बाइक 164 Kmph की टॉप स्पीड से भाग सकती हैं और दुसरी यह बाइक 33.3 Kmpl का जर्बदस्त माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
शाइनिंग लुक और धांसू डिजाइन के साथ लॉन्च हुई New Brezza 2024
ग्लास सनरूफ के साथ इस अक्टूबर को लॉन्च होगी New Maruti Suzuki Dzire कार
20 Kmpl का माइलेज के साथ Mahindra लेकर आई Mahindra Veero Pickup
Alto की कीमत पर Maruti Suzuki ने लॉन्च किया Swift CNG कार
एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होकर बहुत जल्द आने वाली हैं Tata Punch Facelift कार