Tata Curvv EV: Tata Curvv EV टाटा की लाजवाब कार में से एक है जिसे टाटा ने कुछ हफ्ते पहले ही भारत में लॉन्च किया है। इस कार में आपकों इंडिया में मौजुद सबसे लेटेस्ट फीचर्स का उपयोग किया गाया हैं। जिससे इस कार की डिमांड मार्केट में बढ़ती ही जा रही हैं। तो आईए इस आर्टिकल से जानते हैं इसके कार के डिटेल ।
Tata Curvv EV Variants & Features
इस इलेक्ट्रिक कार का टाटा ने कुल पांच फीचर्स को लॉन्च किया है। Creative, Accomplished, Accomplished +S, Empowered+, Empowered +A
आइए जानते हैं वेरिएंट के फीचर्स को डिटेल मे
Tata Curvv EV Creative:- इस वेरिएंट में आपकों एलईडी हेड लैंप के साथ डे टाइम रनिंग लैंप्स मिलते हैं, फ्लैश डोर हैंडल्स, 17 इंच के डिजाईन स्टील के अलॉय व्हील्स, सुरक्षा के खातिर 6 एयर बैग्स, ESP, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, रेयर कैमरा, 7 इंच टच स्क्रीन, 7 इंच के टीफेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो के साथ एप्पल का कारपले जैसे अनेक फीचर्स आपकों इस वेरिएंट में मिलता हैं।
Tata Curvv EV Accomplished:- इस कार में टाटा ने प्रोजेक्टेड हेड लैंप्स, कनेक्टेड टेल लैंप्स, फ्रंट फॉग लैंप, 17 इंच के अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल विंग मिरर, 10.25 इंच का टच स्क्रीन, 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले के साथ नेविगेशन, एलाइट स्पीकर, फ्रंट और रेयर 45W का चार्जर, लेथरेट स्टेयरिंग व्हील, फ्रंट अरमरेस्ट जैसे तगड़े फीचर्स आपकों इस कार में मिलते हैं।
Tata Curvv EV Variants Battery & Range
इस कार में आपको 45 kWh और 55 kWh का बैटरी पैक मिलता है। 45 kWh की बैटरी को फूल चार्ज करने पर यह 480 से 500 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देती है। वही 55 kWh की बैटरी पैक कार को 585 किलोमीटर का तगड़ा रेंज देती है।
Tata Curvv Price
टाटा की नई कार टाटा कर्व इलेक्ट्रिक की कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है। वही इस तयोहारो के सीजन में टाटा इसपर भारी छूट की ऑफर भी निकालने वाला है।
यह भी पढ़ें:-
बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Honda PCX 125, कीमत मात्र
Thar Roxx की नई फोटो हुईं वायरल, लुक देख दिमाग जायेगा हिल
585 किलोमीटर की कंटाप रेंज और भौकाल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata की Tata Curvv EV
शानदार रेंज और दमदार प्रदर्शन के साथ भारत में दाखिल होने जा रही है Maruti WagonR Electric
खरीदनी है EV कार नहीं दिख रहा कोई ऑप्शन, यह कार बजट में भी साथ ही 461 की देती है रेंज