Tata Nexon EV: Tata Nexon टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार में नम्बर वन पर आती हैं। इस कार का बिकने का सबसे बड़ा कारण इसकी लग्ज़री इंटिरियर और आरामदायक सफर हैं। इस कार को Tata ने पहले से और भी ज्यादा लग्ज़री और एडवांस टेक्नालॉजी से लैस कर लॉन्च कर दिया हैं।
Tata Nexon EV के अपडेटेड फीचर्स
नई Tata Nexon EV में हमे वॉइस असिस्टेंट से खुलने वाला पैरानॉमिक सनरूफ, 32 इंच का सिनामेटिक टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम, आगे में दोनों सीट वेंटीलेटेड, 360 डिग्री कैमरा व्यू, JBL ब्रांड का बेहतरीन साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, ऑटो रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स इसमें देखने मिलता हैं।
Tata Nexon EV का बैटरी पैक और रेंज
Tata Nexon EV में 45 किलोवाट का बैटरी पैक मिलता हैं जिसकी मदद से यह कार 145 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 215 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती हैं। इस कार को चार्ज करने के लिए इसमें V2V और V2L चार्जिग टेक्नालॉजी का इस्तेमाल किया गया हैं। जिससे यह कार केवल 3 से 4 घंटे के समय में 0 से 100% चार्ज हो जाता हैं।
Tata Nexon EV की कीमत
Tata की Tata Nexon EV कार इंडिया में एक्स-शोरूम 13.99 लाख रूपये की कीमत पर आती हैं। जो इसके फीचर्स और अन्य सुविधाओं को के सामने फीके पड़ जाते हैं।
Tata Nexon EV का किससे हैं मार्केट में मुकाबला
Tata Nexon EV कार इंडियन कार मार्केट में Tata Tiago EV, Hyundai Kona EV, MG ZS EV और Mahindra XUV 400 EV जैसी कारों से मुक़ाबला हैं।
Tata Nexon EV का सुरक्षा
Tata का नाम हो और वह सुरक्षा नहीं मिले ऐसा हो ही नहीं सकता इसके लिए Tata Nexon EV कार में एयर बैग्स, बैक पार्किंग कैमेरा सेंसर, पुरे चार डिस्क ब्रेक सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रेयर वाइपर और रेयर डिफॉगर जैसे सुरक्षा इक्विपमेंट इसमें शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-
6.16 लाख की कीमत पर लॉन्च हुई Citroen की C3 Automatic कार
केवल 28,000 रूपये की कीमत पर इस नवरात्रि Classic 350 बाइक को बनाए अपना
स्पोर्टस बाइक को नई पहचान देने आई Updated KTM Duke 250 बाइक
नवरात्रि ऑफर, कम कीमत में अपना बनाए Tata की Tata Curvv को
लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जल्द खरीदे TVS Rider बाइक