Suzuki Gixxer 8R: पुरे भारत देश भर में जितने भी बाइक राइडर रहते हैं उनके लिए सुजुकी की बाइक एक वरदान से कम नहीं हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए Suzuki ने KTM को टक्कर देते हुए अपनी नई बाइक Suzuki Gixxer 8R बाइक को इंडिया में लॉन्च कर दिया हैं। जो आपके राइडिंग स्किल को नई ऊंचाई पर लेकर जानें वाली हैं।
Suzuki Gixxer 8R के जर्बदस्त फीचर्स
इस नई बाइक Suzuki Gixxer 8R में आपको नई टेक्नालॉजी वाली फीचर्स मिलने वाली हैं जिसमें हमें डिजिटल कलस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, ड्यूल ABS चैनल, BI क्विक सिफटर, शोवा USD फॉर्क, शोवा लिंक टाइप मांड फ्रॉक, मल्टीप्लेट असिस्ट क्लच सिस्टम, बैकबोन चेसीस फ्रेम, एलईडी हेड लाइट के साथ एलईडी बैक लाइट जैसे फीचर्स इसमें मिलता हैं।
Suzuki Gixxer 8R का इंजन पावर
Suzuki Gixxer 8R एक स्पोर्टी पावर फुल बाइक हैं। जो आपने परफॉमेंस और स्पीड के लिए जानी जाती हैं। इसमें हमें लिक्विड कोल्ड 776 cc ट्विन सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं। जिसे 6- स्पीड गीयर बॉक्स से जोड़ा गया हैं।जो की 82 Ps का पावर के साथ 78 Nm का टॉर्क बनाती हैं।
Suzuki Gixxer 8R की कीमत
इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स और इंजन पावर की जानकारी तो आपके पास आ ही गई होगी । जिसे जान कर अगर आप इस बाइक को लेना चाहते हैं तो आपको बता दें की इसकी एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 9.20 लाख रूपये हैं। जो अलग अलग शहरों में खरीदने पर बढ़ भी सकती हैं।
Suzuki Gixxer 8R का माइलेज
Suzuki Gixxer 8R एक स्पोर्टस बाइक हैं इसके बावजूद यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में हमें 23 कोलोमीटर पर लीटर माइलेज निकाल कर देती हैं।
Suzuki Gixxer 8R का कॉलर ऑप्शन
इस बाइक को और भी आकर्षक बनाने के लिए Suzuki ने इस Suzuki Gixxer 8R बाइक में तीन प्रिमियम कलर ऑप्शन दिया है: मैटेलिक ब्लू, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक सिल्वर
Suzuki Gixxer 8R मार्केट में किसे देगी टक्कर
Suzuki Gixxer 8R इंडियन मार्केट में Yamaha MT-03, KTM Duke 390, Triumph Speed T4, Kawasaki Ninja 500 और Royal Enfield GT 650 जैसी बाइक को टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें:-
नवरात्रि ऑफर, कम कीमत में अपना बनाए Tata की Tata Curvv को
लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जल्द खरीदे TVS Rider बाइक
नवरात्रि ऑफर, लाखों की बचत कर जल्द खरीदे Maruti WagonR कार
केवल 28,000 रूपये की कीमत पर इस नवरात्रि Classic 350 बाइक को बनाए अपना