TVS Rider:- TVS की तरफ से एक ऐसा बाइक जो पल्सर जैसे तगड़े इंजन और स्ट्रीम जैसे शानदार लुक के साथ लॉन्च हो गया है। TVS Rider बाइक काफी तगड़े स्पेसिफिकेशंस के साथ देखने को मिलता है। जो काफी शानदार और जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है अगर आप एक जबरदस्त क्वालिटी वाला दमदार बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो ये बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा।
TVS Rider की कीमत
TVS Rider की अगर कीमत की बात की जाए तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे। TVS Rider बाइक का शुरुआती कीमत लगभग ₹ 1.15 लाख के आसपास देखने को मिल जाएगा।
TVS Rider की धांसू फीचर्स
अगर हम TVS Rider की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। जैसे कि इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, एवरेज स्पीड, लिक्विड-कूल्ड इंजन, 5 स्पीड गियरबॉक्स और डुअल-चैनल एबीएस, इको इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
TVS Rider की इंजन और पावर
TVS Rider की इंजन और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में हमे 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। साथ ही यह बाइक 11.2 बीएचपी की पावर और 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट बहुत आराम से कर लेता है। इसके साथ-साथ ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 65 kmpl का शानदार माइलेज बहुत आराम से दे देती है।
TVS Rider की शानदार डिज़ाइन
TVS Rider का डिज़ाइन काफी दमदार और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसमें इंडिकेटर स्टैंड, एम्टी इंडिकेटर, डिजिटल टेकोमीटर क्लॉक और डिजिटल कंट्रोल सिस्टम जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
TVS Rider का कलर ऑप्शन
TVS Rider में आप सभी को ब्लेज़िंग ब्लू, फ़ीरी यलो, विकेड ब्लैक, फ़ीरी यलो, विकेड ब्लैक, स्ट्राइकिंग रेड, ब्लैक पैंथर, आयरन मैन, विकेड ब्लैक और फ़ोर्ज़ा ब्लू जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है।
यह भी पढ़ें:-
इस नवरात्रि के अवसर पर Hero ने अपनी Duet स्कूटर पर निकाला बंपर ऑफ़र
60 हज़ार के Discount पर अपना बनाए Harley Davidson X440 बाइक
स्टाइलिश लुक और ताबड़ तोड़ पावर के साथ आई न्यू TVS Ronin
जानें इस नवरात्री सबसे ज्यादा Discount किन बाइक पर रहा हैं मील
अब आप जितने ज्यादा लायेंगे नंबर उतना मिलेगा TVS Apache पर डिस्काउंट, जानें मामला